काशी में काल भैरव बने ‘पुलिस कोतवाल’, गर्भगृह में सजी कोतवाली, पुजारियों ने लगाईं दो अर्जी
काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव एक खास रूप में दिखे, जब उन्हें पुलिस की वर्दी पहनाई गई. मंदिर के पुजारियों ने बाकयदा यूपी…
ADVERTISEMENT
काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव एक खास रूप में दिखे, जब उन्हें पुलिस की वर्दी पहनाई गई.
मंदिर के पुजारियों ने बाकयदा यूपी पुलिस की वर्दी में बाबा काल भैरव का भव्य श्रृंगार किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मंदिर के गर्भगृह में काल भैरव की कोतवाली सजाई गई. बाबा के सिर पर यूपी पुलिस की टोपी, कंधे पर तीन सितारा और नेम प्लेट पर श्री बाबा काल भैरव जी लिखा नजर आया.
मंदिर के पुजारियों ने बाबा के आगे दो अर्जियां लगाईं. पहली- पीएम मोदी के पंजाब में ‘सुरक्षा चूक’ के मामले में न्याय हो और दूसरी- कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खात्मा हो.
ADVERTISEMENT
मंदिर के महंत शिवप्रसाद पांडेय ने कहा कि पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के ‘सुरक्षा चूक’ मामले में बाबा काल भैरव न्याय करेंगे.
मंदिर के ही एक अन्य महंत नविन गिरी ने कहा कि भगवान शंकर ने बाबा काल भैरव को कोतवाल काशी में नियुक्त किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT