वाराणसी: भारी मात्रा में कोविड की नकली वैक्सीन-टेस्टिंग किट बरामद, कीमत करीब 4 करोड़ रुपये

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

वाराणसी में STF की बड़ी कार्रवाई में भारी पैमाने पर कोरोना की नकली वैक्सीन और नकली टेस्टिंग किट बरामद की गई हैं.

STF फील्ड यूनिट को इनपुट मिला था कि बड़े पैमाने पर नकली कोविशील्ड और zycov d वैक्सीन संग नकली कोविड टेस्टिंग किट बनाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में STF ने राकेश थावानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा नाम के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ पर राकेश थावानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा, शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाता था.

ADVERTISEMENT

इसकी सप्लाई लक्ष्य जावा को होती थी, जो अपने नेटवर्क के द्वारा इसे अलग-अलग राज्यों में पहुंचाया करता था. बाजार मूल्य के हिसाब से बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT