‘अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई’, काशी में दिखा पीएम मोदी का अलग अंदाज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. पीएम मोदी ने वाराणसी में 12,110 करोड़ की 29 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बनारसी अंदाज में कहा कि, ‘अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई…आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है. मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे.’

काशी में दिखा पीएम मोदी का अलग अंदाज

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘पहले की सरकारों से लोगों की शिकायत थी कि वे योजनाएं AC कमरों में बैठकर बनाती थी. ज़मीन पर उन योजनाओं का क्या असर हो रहा है, तब की सरकारों को पता नहीं चलता था. अब तक जिन्होंने भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाई, वे लाभार्थियों का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं. आज़ादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का सही लाभ, सही मायनों में, सही लोगों तक पहुंच रहा है. पहले लोकतंत्र के बहाने गिने चुने लोगों के हित साधे जाते थे. भजापा सरकार में लाभार्थी वर्ग आज सच्चे सामाजिक न्याय और सच्चे सेक्युलरिज्म का उदाहरण बन गया है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गोरखपुर को मिली ये सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ’50 साल पहले राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी लेकिन इतने सालों में यह राजधानी एक्सप्रेस सिर्फ 16 रूट पर चल पाई है. इसी तरह 30-35 साल पहले शताब्दी एक्सप्रेस इतने सालों बाद भी 19 रूटों पर सेवा दे रही है. इन ट्रेन से अलग वंदे भारत 4 सालों में 25 रूट पर चलनी शुरू हो गई है.’ बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज 7 जुलाई को गोरखपुर दौरे पर भी गए थे. पीएम आज दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगे जहां वो ‘गीता प्रेस’ के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में हिस्सा लिया. पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला भी रखा, जिसके तहत लगभग 498 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT