वाराणसी में PM मोदी ने किया क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, इसमें BCCI करेगा ऐसे मदद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 23 सितंबर को वाराणसी में भगवान शिव की थीम पर बनने वाले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, BCCI अध्यक्ष रॉजर बिन्नी, BCCI सचिव जय शाह, भारत रत्न और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर समेत अन्य हस्तियां मौजूद रहीं. ऐसी उम्मीद है कि यह स्टेडियम 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है दूसरा शिवशक्ति का स्थान मेरी काशी में है. काशी में आज एक इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है. ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान जैसा होगा. ये स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा, तब इसमें एक साथ 30 हजार से ज्यादा लोग बैठकर मैच देख पाएंगे.”

उन्होंने कहा, “जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें सामने आई हैं, तबसे काशीवासी गदगद हो गए हैं. महादेव की नगरी में ये स्टेडियम, उसकी डिजाइन खुद महादेव को ही समर्पित है. इसमें क्रिकेट के एक से बढ़कर एक मैच होंगे. आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है. पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ यह सितारा बनने वाला है. यूपी का यह पहला स्टेडियम होगा जिसमें BCCI का सहयोग होगा.”

क्या है इस स्टेडियम की खासियत

गंजारी में बनने जा रहा यह स्टेडियम अपने आप में बहुत खास होगा. दरअसल इस स्टेडियम को भगवान शिव से जुड़ी वस्तुओं की थीम पर बनाया जाएगा. स्टेडिमय के बाहर विशाल त्रिशूल बनाए जा रहे हैं, जिन पर फ्लड लाइट लगाई जाएंगी. स्टेडियम की मुख्य बिल्डिग भगवान शिव के डमरू के आकार की बनाई जाएगी. वहीं, स्टेडिमय की एंट्री को बेलपत्र की तरह बनाया जा रहा है. 30.86 एकड़ जमीन पर तैयार होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जमीन किसानों से 121 करोड़ रुपयों में यूपी सरकार ने ली है, जिसे BCCI 330 करोड़ की लागत से बनवाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT