22 महीनों में 11 करोड़ से ज्यादा भक्त…काशी विश्वनाथ के दरबार में लगा तांता, CM योगी ने भी बनाया रिकॉर्ड

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ का नया कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ है. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद लगभग 22 महीनों में 11 करोड़ 72 लाख से ज्यादा भोले के भक्तों ने अब तक बाबा का दर्शन किये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाबा के दरबार में सौ बार से अधिक हाज़िरी लगा चुके हैं और भक्तों को सुविधाएं दिए जाने के लिए ख़ाका खींचते रहे हैं. प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम को धरातल पर उतारते हुए योगी सरकार ने विस्तारित धाम में भक्तों के हर छोटी-बड़ी जरूरतों का ध्यान रखा है, जिससे भक्तों को असुविधा न होने पाए. यही कारण है जिससे श्री काशी विश्वनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है.

लोकार्पण के बाद हर महीने कम से कम 31 लाख से अधिक और अधिकतम 95 लाख से अधिक शिव भक्त देवो के देव महादेव के दरबार में शीश नवा रहे हैं.

काशी विश्वनाथ के दरबार में लगा भक्तों का तांता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के बाद से रोजाना धाम में लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आ रहे है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि, ‘श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को हुआ था, तब से अब तक 11 करोड़ 72 लाख 71 हज़ार 7 सौ उन्नचास श्रद्धालुओ ने दर्शन किया है.’ मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने बताया कि गर्मी, ‘ठण्ड और बरसात में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए बेहतर से बेहतर इंतज़ाम किये जा रहे हैं. तेज धूप से बचाने के लिए जर्मन हैंगर, पैर न जले इसके लिए मैट, कूलर, पीने का पानी, सावन में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क व्हीलचेयर, सभी के लिए चिकित्सा व्यवस्था आदि व्यवस्था ने शिव भक्तों की मंदिर तक पहुंचने की राह आसान कर दी है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि दिसम्बर 2021 में लोकार्पण के बाद 2022 के जनवरी महीने में 74,59,471, 2022 के सावन माह में लगभग 76,81, 561 तो वहीं 2023 के श्रावण माह के महीने में जुलाई में 72,02891 अगस्त में 95,62,206 श्रद्धालुओं ने काशी पुराधिपति के दर्शन किये.

मिल रही ये सुविधाएं

धाम में समय के साथ से सुविधाएं भी जुड़ती जा रही हैं. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए शॉपिंग की भी सुविधा मिल रही है. यहां दुकानों पर पीतल की मूर्तियां, कलाकृतियां, पूजन सामग्री, प्रसाद, मंदिर और बाबा की तस्वीरें, बनारसी सिल्क की साडिय़ां और कपड़ों समेत अन्य सामान उपलब्ध हैं. धाम परिसर में फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट भी हैं जहां उचित दर पर बिना प्याज और लेहसून का शुद्ध शाकाहारी भोजन है और व्रत की थाली भी उपलब्ध है. अन्न क्षेत्र में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी हैय धाम परिसर में ही रुकने के लिए होटल और काशी दर्शन के लिए टूर पैकेज़ उपलब्ध हैं. मोक्ष की राह देख रहे वृद्धों के लिए निःशुल्क मुमुक्षु भवन की भी व्यवस्था की गई है.

ADVERTISEMENT

लोकार्पण के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या

  • वर्ष 2021 दिसंबर — 48,42716 दर्शनार्थी
  • वर्ष 2022 जनवरी से दिसम्बर -71,147,210 दर्शनार्थी
  • वर्ष 2023 जनवरी से 11 सितम्बर -41,281,823 दर्शनार्थी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT