IIT-BHU में जिन मनचलों ने छात्रा से की थी छेड़खानी, उन्होंने दो दिन पहले भी दिया था इस वारदात को अंजाम
Uttar Pradesh News : पिछले दिनों आईआईटी बीएचयू (IIT BHU ) में छात्रा से छेड़खानी की वारदात हुई थी .इस घटना के बाद गुरुवार की…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : पिछले दिनों आईआईटी बीएचयू (IIT BHU ) में छात्रा से छेड़खानी की वारदात हुई थी .इस घटना के बाद गुरुवार की देर रात आईआईटी बीएचयू के छात्रों का प्रदर्शन समाप्त हुआ और संस्थान ने आईआईटी बीएचयू परिसर के चारों तरफ बाउंड्री वॉल समेत 7 मुद्दों पर सहमति जताई है. छात्रों का प्रदर्शन मांगों को मान लिए जाने के बाद खत्म हो गया हो. पुलिस मनचलों की धरपकड़ में जुट गई हो, लेकिन जानकर हैरानी होगी कि बुधवार के पहले सोमवार की रात भी उसी घटनास्थल पर ऐसी ही घटना हुई थी. जिसमें नाइट वॉक के दौरान छात्र-छात्रा को मनचलों ने अभद्रता की थी.
मनचलों ने दो दिन पहले भी की थी छेड़छाड़
वाराणसी के IIT-BHU में छेड़खानी का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. अभी बुधवार की देर रात छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के आरोपी पकड़े भी नहीं गए कि नया मामला एक और सामने आ गया. जिसमें सोमवार की देर रात वैसी ही घटना हुई थी. हालांकि इस घटना को न तो छात्र-छात्राओं ने गंभीरता से लिया और न ही IIT-BHU प्रशासन ने जिसकी वजह से मनचलों के हौसले बढ़ गए और उन्होंने फिर बुधवार की रात छात्रा के साथ बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया.
सामने आई ये जानकारी
IIT-BHU के स्टूडेंट पार्लियामेंट के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव किशोर ने बताया कि, ‘जिस जगह बुधवार की देर रात छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी. उसी जगह पर इन्ही मनचलों ने दो दिन पहले सोमवार की देर को भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था. किसी दूसरी छात्रा के साथ. जिसमें एक छात्र को मारा पीटा गया था और छात्रा का हाथ पकड़ लिया गया था. लेकिन फिर दो दिन बाद वैसी घटना बुधवार की देर रात हुई. इसलिए विरोध इतना बढ़ गया. सोमवार वाली घटना की शिकायत भी की जा चुकी है. जिसमें बुधवार देर रात वाले मनचले ही शामिल थे.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने उन लोगों की पहचान कर ली है. उन्होंने बताया कि और भी तमाम जानकारी को उनकी स्टूडेंट पार्लियामेंट जुटा रही है. जिसके बाद अवगत करा दिया जाएगा. प्रणव ने बताया कि सोमवार की रात छेड़खानी की घटना की शिकायत उन्होंने अपने प्राक्टर आफिस को की थी. जिसके बाद वहां से पुलिस को भी सूचित किया गया था. लेकिन छात्र आधिकारिक रूप से शिकायत नहीं करना चाह रहे थें, क्योंकि उनती बड़ी घटना नहीं हुई थी. शिकायत दर्ज इसलिए नहीं हुई क्योंकि छात्र इसकी ऑफिसियल शिकायत नहीं करना चाहते थे.
ADVERTISEMENT