ज्ञानवापी परिसर में ASI की टीम ने शुरू किया सर्वे, वाराणसी में भारी हलचल, पुलिस भी अलर्ट पर
Gyanvapi: ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Survey) का सर्वे आज यानी शुक्रवार 4 अगस्त की सुबह शुरू हो गया है. आपको बता दें कि बीते बुधवार को…
ADVERTISEMENT
Gyanvapi: ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Survey) का सर्वे आज यानी शुक्रवार 4 अगस्त की सुबह शुरू हो गया है. आपको बता दें कि बीते बुधवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की इजाजत दे दी थी. इसके बाद माना जा रहा था कि जल्द ही ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू हो जाएगा. वाराणसी जिलाधिकारी ने भी बताया था कि परिसर का सर्वे शुक्रवार सुबह से शुरू किया जाएगा.
बता दें कि वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे ASI द्वारा करवाया जाएगा. बता दें कि इस सर्वे को लेकर वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. यूपीतक को मिली जानकारी के मुताबिक, सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के भी 16 लोग परिसर के अंदर जाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष
आपको बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे की अनुमति देने के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी यानी विशेष अनुमति याचिका दाखिल की है. मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. दरअसल मुस्लिम पक्ष ने आशंका जताई है कि ASI सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में खुदाई का काम कर सकती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
आपको बता दें कि चीफ जस्टिस की अगुआई वाली पीठ 18 नंबर पर सूचीबद्ध ज्ञानवापी मामले के सुनवाई योग्य होने से संबंधित याचिका के साथ साथ ही ज्ञानवापी सर्वेक्षण वाली अर्जी पर भी आज सुनवाई करेगी.
मुस्लिम पक्ष ने याचिका में क्या कहा
मिली जानकारी के मुताबिक, ज्ञानवापी सर्वे पर मुस्लिम पक्ष ने जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई है, उसमें आशंका जताई गई है कि ASI वहां खुदाई का काम कर सकती है. यह भी कहा गया है कि ASI सर्वे से इस पूरे मामले पर असर पड़ेगा. इसलिए इस सर्वे पर फौरन रोक लगाई जाए.
ADVERTISEMENT
इसी के साथ याचिका में मुस्लिम पक्ष की दलील है कि वजुखाना के सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए रोक का आदेश पूरी मस्जिद पर लागू होता है. सुप्रीम कोर्ट का आदेश सिर्फ वजुखाने पर लागू नहीं होता है. मुस्लिम पक्ष ने आशंका जताई है कि ASI वहां सर्वे के दौरान खुदाई कर सकती है. मुस्लिम पक्ष की तरफ से कहा गया है कि ASI टीम सर्वे करने के लिए खुदाई उपकरणों के साथ पहुंची है.
हिंदू पक्ष की महिला वादिनी ने ये कहा
हिंदू पक्ष की वादिनी महिला अपने पक्ष में फैसला आने को लेकर संतुष्ट हैं. यूपीतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मामले में फिर से उनकी जीत हुई है और ASI सर्वे को हरी झंडी मिली है. उन्होंने आगे कहा कि सावन के महीने में फैसला उनके पक्ष में आएगा. बाबा एक बार फिर से सामने आएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT