वाराणसी: चोर ने एक मिनट के भीतर मंदिर से चुराए ‘₹1 लाख’ के आभूषण, घटना CCTV कैमरे में कैद

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

वाराणसी में चोरों और लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि इससे अब धार्मिक स्थल भी अछूते नहीं रह गए हैं. दरअसल, भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी चौकी के पास मौजूद महिषासुर मर्दिनी मंदिर से सोने के आभूषण चोरी होने की घटना सामने आई है. आपको बता दें कि ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा किया है.

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी चौकी के पास स्थित महिषासुर मर्दिनी मंदिर के पुजारी जैसे ही मंदिर पहुंचे, तो उन्हें मंदिर के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ मिला. इसके बाद मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचने पर उन्होंने देखा कि देवी की मूर्ति से चांदी का मुकुट, चांदी का हार और नाक में पहनाई गई नथुनी गायब हो चुकी थी. इसकी सूचना पुजारी ने कमेटी के लोगों को दी. आरोप है कि शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर देर से पहुंची.

इसके बाद जब घटना के संबंध में मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया, तो उसमें चोरी की पूरी वारदात कैद हुई मिली. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बदमाश मौके पर अकेले ही आया था और सबसे पहले उसने एक रॉड की मदद से मंदिर के चैनल गेट पर लगे ताले को तोड़ा था. इसके बाद आरोपी ने सुबह करीब 5:19 बजे मंदिर में प्रवेश किया और 1 मिनट के भीतर ही वह गर्भगृह से मुकुट, हार और नथुनी चोरी करके फरार हो गया.

मंदिर पुजारी के अनुसार, चोरी हुए आभूषण की कीमत लगभग ₹100000 थी. इस संबंध में पुलिस को सूचना तहरीर के जरिए दी जा चुकी है. वहीं पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस जल्द ही चोर को पकड़ने और चोरी के आभूषणों को रिकवर करने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: ई-रिक्शा चोरी करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में यूं पकड़ा, 2 हुए फरार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT