ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा से नाराज मुस्लिम समाज ने जुमे के दिन किया बंदी का एलान
ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा से नाराज मुस्लिम समाज ने शुक्रवार यानी जुमे के दिन बंदी का एलान किया है. इस संबंध में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से जरूरी और अहम अपील का एक पत्र जारी कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के व्यासजी के तहखाने में जिला जज के आदेश के बाद शुरू हुई पूजा पाठ को लेकर बनारस का मुस्लिम समाज खासा नाराज है. उसको लेकर मुस्लिम समाज की अगुवाई करने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से जरूरी और अहम अपील का एक पत्र जारी कर दिया गया है.
लेटर में लिखा गया है, "मुकर्रमी...अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाहि वबरकातुह जैसा कि आप हजरात के इल्म में आचुका है कि जिला जज वाराणसी के फैसले की बुनियाद पर जिला इंतिज़ामिया ने आनन-फानन में जामा मस्जिद ज्ञानवापी, बनारस के दक्षिणी तहखाने में पूजा-पाठ का इंतिज़ामिया करा दिया है और वहां पूजा-पाठ शुरू भी हो गई है. इस सूरते हाल के पेशे नज़र अंजुमन इंतजामिया मसाजिद, उलमा और सरबराहाने कौम और मुअज़्ज़िन शहर के मुश्तरका इज्तिमा में हस्बे जैल फैसला लिया गया है-
- बतारीख 2/ फरवरी 2024 ई० बरोज़ जुमा पुर अम्न तरीके से जुम्ला कारोबार और दुकानों को बन्द रखा जाएगा और नमाज़े जुमा से नमाजे अस्र तक दुआओं और इस्तिगफार में मसरूफ रहा जाए. नीज जुम्ला मुसलमानाने हिन्द से भी गुजारिश की जाती है कि अपने अपने शहरों और अलाकों में खुसूसी दुआओं का एहतेमाम करें.
- बन्दी के सिलसिले में सभी को यह हिदायत की जाती है कि पूरे तौर पर अम्नोअमान को बरकार रखा जाए और बिला वजह कहीं आने जाने से परहेज किया जाए. अइम्मए जुमा अपने खिताब में बतौरे खास इस अम्र पर तवज्जुह दिलाएं.
- तमाम लोगों को यह भी हिदायत की जाती है कि नमाज़े जुमा अदा करने का जहां भी जिसका मामूल रहा हो वहीं पर नमाज़ अदा करें।
- बुनकर बिरादराना तन्ज़ीमों के सरबराहान और दीगर अलाकों (दालमण्डी, नई सड़क, नदेसर, अर्दली बाजार वगैरह) के जिम्मेदार हजात इस अपील को पुर अम्न और मुअस्सिर तरीके से अवाम तक पहुंचाएं.
- खवातीन घरों में रहकर दुआ व इस्तिगफार का एहतेमाम करें.
- शादी ब्याह और दीगर तक्रीबात को सादगी के साथ मुन्अकिद किया जाए."
वहीं, यूपीतक से बातचीत में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने इस पत्र को सही बताया और यह भी कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जिस तरह वहां पूजा पाठ शुरू कराई गई है. उसके विरोध में उनकी कमेटी की तरफ से शुक्रवार को बनारस बंद का आह्वान किया गया है और शांतिपूर्वक तरीके से उनके समाज के लोग अपने विरोध को अपने प्रतिष्ठानों बंद करके प्रकट करेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT