9 साल का प्रभात बना वाराणसी जोन का ADG, जिप्सी में बैठ किया निरीक्षण, ये कहानी दिल छू लेगी
Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक 9 साल के बच्चे को 1 दिन के लिए वाराणसी जोन का एडीजे बनाया गया. इसके पीछे की जो वजह सामने आई है, वह दिल को छू लेने वाली है. जानिए
ADVERTISEMENT

varanasi 9 year old IPS OFFICER
Up News: उतर प्रदेश के वाराणसी में महज 9 साल की उम्र के एक बच्चे को वाराणसी ज़ोन का ADG बना दिया गया. 1 दिन के लिए मासूम को वाराणसी जोन का एडीजी बनाने का फैसला लिया गया. नन्हे पुलिस महानिदेशक को देखकर हर कोई हैरान रह गया. पुलिस के बड़ेबड़े अधिकारियों ने नन्हे अधिकारी को सैल्यूट किया. अब आपके मन में भी सवाल होगा कि आखिर वाराणसी जोन का एडीजे एक 9 साल के बच्चे को क्यों बनाया गया? दरअसल 1 दिन के लिए बनाए गए 9 साल के एडीजी का नाम प्रभात रंजन है. प्रभात, प्रतापगढ़ के तेकुना का रहने वाला है. बता दें कि प्रभात कैंसर से पीड़ित है और उसका सपना है कि वह बड़ा होकर आईपीएस अधिकारी बनेगा और देश की सेवा करेगा.









