यूपी में चल रहा ‘ऑपरेशन दृष्टि’, चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की नजर, जानें पूरी डिटेल

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस इन दिनों ऑपरेशन दृष्टि चला रही है.इस अभियान के तहत शहर से लेकर गांव तक, मुख्य सड़क और चौराहों से लेकर गलियों तक सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराये जा रहे हैं. इसके पीछे वजह यह है कि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके और अगर कोई अपराधी या बदमाश अपराध करके भागने की कोशिश करें तो उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएं और उसे आसानी से पकड़ा जा सके. इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों से अपने अपने घरों के सामने भी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने की अपील कर रही है.

जानिए क्या है ऑपरेशन ‘दृष्टि’

उत्तर प्रदेश के  जिले के प्रमुख शहर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (Chandauli News) के चकिया तिराहे पर पुलिस के जवान सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करा रहे हैं.इसी तरह जिले के तमाम बड़े बाजारों और ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस ऑपरेशन दृष्टि चला रही है और सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ व्यक्तिगत भवनों और प्रतिष्ठानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील कर रही है और सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करा रही है. ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराने में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों से भी सहयोग लिया जा रहा है.

अपराधियों पर रहेगी कड़ी नजर

दरअसल, सीसीटीवी कैमरा क्राइम कंट्रोल के नजरिए से काफी मुफीद माना जाता है. एक तो सीसीटीवी कैमरे की वजह से अपराधी या बदमाश किसी भी तरह की गलत हरकत करने से कतराते हैं.वहीं दूसरी तरफ अगर कहीं अपराधी या बदमाश किसी कारनामे को अंजाम देते हैं तो उनकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती हैं और उनको पकड़ने में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से काफी मदद मिलती है. यही वजह है कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पूरे उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन दृष्टि के नाम से यह अभियान चलाया जा रहा है.जिसमें हर थाने और पुलिस बूथ को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है.साथ ही साथ शहर बाजार से लेकर गांव तक सार्वजनिक स्थानों, मुख्य सड़क, चौराहों और गलियों तक में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराए जाने की कवायद की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामसे में ज्यादा जानकारी देते हुए चंदौली के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि, ‘डीजीपी महोदय के निर्देश पर ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सभी जनपदों में, गांव में, शहरों में लोगों को मोटिवेट कर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराया जा रहे हैं. इसके अलावा जो भी पुराने सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल हैं उनकी डिटेल पुलिस रिकॉर्ड के लिए रखी जा रही है. इसका उद्देश्य यह है कि अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति में इन सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जा सके. ताकि हम लोग जनता और समाज को और भी सुरक्षित बना सकें.

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया कि, ‘यह समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी भी है इसलिए मैं जनपद वासियों से अपील भी करता हूं कि वह भी अधिक से अधिक संख्या में अपने गांव में अपने प्रतिष्ठानों मैं सीसीटीवी लगाए और उसका कम से कम एक कैमरा सड़क की तरफ जरूर लगाए. ताकि अगर किसी तरह के अपराधी का कोई मोमेंट होता है. तो पुलिस उसे ट्रेस कर सके और उस पर कार्यवाही कर सकें. विभाग की तरफ से भी लोगों को मोटिवेट किया जा रहा है. साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार सभी थानों को सीसीटीवी संयुक्त किया जाना है.तो उसकी प्रक्रिया भी चल रही है.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT