सुल्तानपुर में ट्रेलर ने ई-रिक्शा को रौंदा, पांच की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

आलोक श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुल्तानपुर (sultanpur news) जिले की थाना कोतवाली देहात अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या बाईपास पर शुक्रवार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर वाहन ने एक ई-रिक्शा को रौंद दिया. दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे.

जानकारी के अनुसार प्रयागराज से अयोध्या की तरफ जा रहा ट्रेलर बाईपास पर अनियंत्रित हो गया और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव के निकट सन इंटरनेशनल स्कूल के पास चौराहा पर कर रहे ई-रिक्शा को रौंद दिया.

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर घायलों को रिक्शे से बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. मृतकों में फूलकली (60), राजेंद्र (45), रघुवीर (55), निर्मला (52) और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जिलाधिकारी रवीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रेलर के चालक समेत दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है.

मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पीड़ितों के परिजनों को इस घटना से अवगत कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

सुल्तानपुर: शिकायती पत्र की जांच करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला, दरोगा घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT