चोरी के आरोपों में मासूमों को पिलाई पेशाब, फिर की क्रूरता और अमानवीयता की सारी हदें पार

अनिल तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 2 मासूमों को चोरी के आरोप में ऐसी सजा दी गई कि सोचकर ही रूह कांप जाएगी. यहां दोनों मासूमों के साथ ऐसा कुछ किया गया, जिसे जान आपको यकीन नहीं होगा. बताया जा रहा है कि जिन दो मासूमों पर चोरी का आरोप लगा, वह दोनों मंदबुद्धि बच्चे हैं. 

बता दें कि दोनों बच्चों को करीब 6 से अधिक लोगों ने पहले तो जमकर पीटा और फिर बोतल में पेशाब कर इन्हें पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया. यहां तक की इनके गुप्तांगों में मिर्च भी भरी गई. घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये वीडियो इतनी अमानवीय है कि इसे हम आपको दिखा भी नहीं सकते हैं. 

दोनों को नंगा करके इंजेक्शन भी लगाए गए

दरअसल ये पूरा मामला सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थानाक्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना कोनकटी चौराहे के पास स्थित एक पोल्ट्री फार्म में घटी है. मिली जानकारी के अनुसार, बीते 4 अगस्त की दोपहर 2 बजे मंदबुद्धि बच्चों को चोरी के आरोप में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो ने पकड़ लिया. फिर उन्होंने दोनों बच्चों के साथ जो किया, वह क्रूरता और अमानवीयता की हदें पार कर देने वाला है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि करीब 6 से अधिक लोग दोनों बच्चों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. फिर एक बोतल में पेशाब कर दोनों बच्चों को उसे पीने के लिए मजबूर कर दिया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चों को खाने के लिए मिर्च दी जाती है. जब आरोपियों का मन इससे भी नहीं भरता है तो आरोपी दोनों बच्चों के गुप्तांगों में मिर्ची डाल देते हैं. दोनों बच्चे दर्द से तड़पने और चिल्लाने लगते हैं. 

करते रहे क्रूरता की हर हद पार  

मिली जानकारी के मुताबिक,  जब आरोपियों का मन इससे भी नहीं भरता है तो आरोपी मिलकर दोनों बच्चों को नंगा कर देते हैं और उनके हाथ बंध देते हैं. फिर दोनों बच्चों को इंजेक्शन भी लगाए जाते हैं. तब जाकर दोनों बच्चों को छोड़ दिया जाता है.

ADVERTISEMENT

बच्चों ने घर पर नहीं बताई घटना की बात

बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग बच्चे इस घटना से इतना डर गए कि वह अपना दर्द खुद सहते गए. उन्होंने अपने किसी भी परिजन को घटना की जानकारी नहीं दी. एक बच्चे की उम्र 15 साल है तो दूसरी की उम्र करीब 10 साल है. 

वीडियो हो गया वायरल

बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला तब सामने आया जब घटना के 24 घंटे बाद अचानक घटना की वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में वायरल हो गई. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. पुलिस ने फौरन वीडियो को संज्ञान में लिया. अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मौके पर पहुचे और कार्रवाई में जुट गए. इसके बाद दोनों बच्चों के परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई और उन्होंने 8 आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया, “सोशल मीडिया में माध्यम से 2 बच्चों के खिलाफ आपत्तिजनक कृत्य का वीडियो प्रकाश में आया था. इसका तुरत संज्ञान लेते हुए तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. 6 आरोपियों को अभी तक हिरासत में लिया गया है. जांच की जा रही है. सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT