प्रीति-काजल एक-दूसरे से शादी के लिए घर से भागीं, जब पकड़ी गईं तो दोनों ने कोर्ट में गजब कर दिया
Moradabad Bijnor News: प्रीति-काजल मुरादाबाद और बिजनौर की रहने वाली हैं. मगर दोनों नौकरी उत्तराखंड में करती हैं. अब इन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया है. जानिए ये पूरा मामला
ADVERTISEMENT
UP News: कहते हैं प्यार में इंसान अंधा हो जाता है. मोहब्बत की बहार में वह ऐसा बहता है कि उसे मंजिल की चिंता ही नहीं होती. कुछ ऐसा ही हुआ प्रीति और काजल के साथ. दोनों मिले और दोनों में दोस्ती हुई. मगर इस दोस्ती का अंजाम कुछ और ही होना था. प्रीति और काजल की ये दोस्ती धीरे-धीरे मोहब्बत में बदल गई. प्यार की बहार में बह रहीं प्रीति और काजल एक-दूसरे से अलग होने के लिए तैयार ही नहीं थीं. दोनों ने साथ में जीने और मरने की कसमें खा ली थी. प्रेम में पड़ी इन दोनों को उस दौरान ख्याल ही नहीं आया कि उनके इस रिश्ते का भविष्य क्या होगा? या परिवार उनके इस रिश्ते को किन नजरों से देखेगा? मगर समाज की हर चिंता को छोड़ प्रीति और काजल एक ऐसे रिश्ते में पड़ चुकी थी, जिसको लेकर आगे हंगामा कटना ही थी. अब हम आपको बताते हैं कि आखिर प्रीति और काजल के प्यार का अंजाम क्या हुआ और ये पूरा मामला है क्या?
उत्तराखंड में हुआ प्यार
मुरादाबाद की रहने वाली काजल नाम की लड़की उत्तराखंड की किसी फैक्ट्री में जॉब करती थी. इसी दौरान बिजनौर की रहने वाली प्रीति भी उसी फैक्ट्री में नौकरी किया करती थी. दोनों में अक्सर मुलाकात होती थी. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई और ये दोस्ती अच्छी दोस्ती में बदल गई. तब तक उन दोनों को खुद नहीं पता था कि उनका ये दोस्ती का रिश्ता एक अलग ही रंग ले लेगा.
दरअसल प्रीति और काजल की दोस्ती लगातार गहरी होती चली गई और दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों के बीच प्रेम भी ऐसा हुआ कि दोनों अलग-अलग रह ही नहीं सकती थीं. दोनों जॉब के दौरान ही मिलतीं और सथ रहतीं. मगर उनके इस रिश्ते के बारे में धीरे-धीरे दोनों के परिजनों को पता चल गया.
दोनों के परिवार में मचा हंगामा
बिजनौर में प्रीति के घर और मुरादाबाद में काजल के घर जैसे ही ये बात पता चली, दोनों के घरों में हंगामा हो गया. पहले परिजनों ने दोनों को समझाने की कोशिश की. मगर प्रीति और काजल में से कोई भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हुआ. दोनों ने अपने-अपने परिजनों से साफ कह दिया कि वह अपना ये रिश्ता नहीं तोड़ेगीं और हमेशा साथ रहेगीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस दौरान दोनों ने शादी का फैसला भी कर लिया. मगर परिवार किसी भी कीमत पर उनका ये फैसला मानने के लिए तैयार नहीं हुआ. ये देख दोनों ने ऐसा कदम उठाया, जिसके बाद पुलिस को भी इस मामले में शामिल होना पड़ा.
घर से भाग गईं दोनों
बता दें कि प्रीति और काजल ने शादी करने का फैसला कर लिया. दोनों ने अपने-अपने घरों से फरार हो जाने की योजना बना ली और एक दिन दोनों अपने-अपने घरों से भाग गईं. दोनों के घरों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने दोनों को खोजना शुरू कर दिया. मगर किसी का कुछ पता नहीं चला.
ADVERTISEMENT
प्रीति के पिता ने आखिर में काजल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी और इस मामले में पुलिस की भी एंट्री हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस काजल और प्रीति की तलाश करती रही. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया.
फिर आया ट्विस्ट
पुलिस ने मामले की जांच की और प्रीति-काजल को तलाश के बाद पकड़ लिया. मौके पर परिजन भी आ गए. इसके बाद परिजनों और पुलिस ने दोनों को खूब समझाया. बकायदा दोनों की काउंसलिंग भी करवाई गई कि वह दोनों साथ ना रहे और शादी ना करें. मगर किसी बात का कोई फायदा नहीं हुआ और दोनों शदी के फैसले पर टिकी रहीं. इस दौरान दोनों ने ये भी कह दिया कि अगर उनके साथ जोर-जबरदस्ती की गई तो वह अपने साथ गलत कदम भी उठा लेगीं.
कोर्ट में क्या हुआ?
पुलिस ने काजल और प्रीति को कोर्ट में पेश किया और दोनों के बयान करवाए गए. प्रीति और काजल ने कोर्ट में भी यही कहा कि उन दोनों को साथ में ही रहना है और एक-दूसरे से अलग नहीं होना है. दोनों बालिग थीं. ऐसे में कोर्ट ने दोनों की इच्छा देखते हुए दोनों के साथ रहने की मंजूरी दे दी. कोर्ट से बाहर आते हुए भी प्रीति और काजल का यही कहना था कि वह दोनों जल्द शादी करेंगे और अपनी जिंदगी फिर से शुरू करेंगे. इस दौरान भी परिवार देखता रहा और उनके इस रिश्ते का विरोध करता रहा. मगर प्रीति और काजल को परिवार के विरोध का कोई असर नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT