नोएडा: लड़कियों ने पहले कॉलर पकड़ा फिर मेरी टोपी उछाली, गार्ड ने बताई उस रात की पूरी कहानी
नोएडा के अजनारा होम्स सेक्टर-121 में शुक्रवार को गार्ड से बदसलूकी का नया मामला सामने आया था. नशे में धुत्त तीन लड़कियों ने शुक्रवार रात…
ADVERTISEMENT
नोएडा के अजनारा होम्स सेक्टर-121 में शुक्रवार को गार्ड से बदसलूकी का नया मामला सामने आया था. नशे में धुत्त तीन लड़कियों ने शुक्रवार रात हाईवोल्टेज ड्रामा किया था. तीन युवतियों द्वारा शराब के नशे में गार्ड के साथ बदसलूकी करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया था. गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने युवतियों पर चलान किया था पर पुलिस के इस कार्रवाई से पीड़ित गार्ड संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं.
बता दें कि नोएडा की अजनारा होम्स में शुक्रवार को जब कार से युवतियां गेट नंबर 2 पर पहुंची तो गार्ड ने कार को रोककर जांच पड़ताल की. गार्ड ने कार में स्टीकर नहीं होने के चलते कार को अंदर जाने से मना किया, जिसके बाद शराब के नशे में धुत लड़कियों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया और गार्ड के साथ मारपीट की और भद्दी भद्दी गालियां दी.
गार्ड के शिकायत के आधार पर नोएडा पुलिस पुलिस ने दो लड़कियों का चालान काटा, वहीं एक लड़की फरार हो गई थी. पुलिस की कार्रवाई पर पीड़ित गार्ड संतुष्ट नहीं नजर आया. पीड़ित गार्ड पंकज ने उस रात की पूरी कहनी यूपी तक की टीम को बताई. गार्ड ने बताया कि तीनों लड़कियां काफी ज्यादा नशे में थीं, जब इनसे सोसायटी के रूल फॉलो करने को कहा गया तो वह भड़क गईं. नशे में धुत्त इन लड़कियों ने हमारे साथ बत्तमीजी करने लगी और मेरी टीशर्ट का कॉलर पकड़ लिया. पंकज ने बताया कि उन लोगों ने मुझे गालियां भी दीं और मेरा केप हवा में उछाल दिया. जब मेरे सीनियर बीच बचाव के लिए आये तो उनके साथ भी अभद्रता की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गार्ड ने बताया कि हमने पुलिस को फोन किया, मौके पर पंहुची पुलिस भी करीब 2 घण्टे तक तमाशबीन बनी रही और कोई कार्यवाही नहीं की. उनके साथ कोई महिला कांस्टेबल भी नहीं थी. सुबह हमने शिकायत थाने दी, लेकिन जो कार्यवाही होनी चाहिए वो नहीं हुई. गार्ड ने आगे कहा कि हम पुलिस की कार्यवाही से बिल्कल संतुष्ट नहीं है.
वहीं इस पूरे मामले में नोएडा के एडिशनल डिसीपी साद मियां ने जानकारी देते हुए बताया कि अजनारा होम्स सोसायटी में कुछ महिलाओं द्वारा देर नशे की हालत में गार्ड के साथ बत्तमीजी की गई थी, शिकायत के आधार पर महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
नोएडा: नशे में धुत महिलाओं ने सोसाइटी के गार्ड से की थी मारपीट, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT