गोंडा : भेड़िये के बाद अब सियार ने मचाया गदर, खेत में निकले बुजुर्ग ने भिड़ कर अपनी जान बचाई और मार डाला
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में इन दिनों जंगली जानवरों का खौफ मचा हुआ है. कहीं भेड़ियों का आतंक है तो कहीं पर तेंदुओं से लोगों में दहशत का महौल है.
ADVERTISEMENT

Gonda News
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में इन दिनों जंगली जानवरों का खौफ मचा हुआ है. कहीं भेड़ियों का आतंक है तो कहीं पर तेंदुओं से लोगों में दहशत का महौल है.वहीं अब यूपी के गोंडा में एक सियार के आतंक की खबर सामने आई है. गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र के बोधिक पुरवा गाँव के रहने वाले बुजुर्ग चंद्रिका गौतम पर सियार ने हमला कर दिया. घटना उस समय की है जब चंद्रिका रात में शौच के लिए निकले थे.









