झांसी : मरे इंसान में जान डालने का दावा कर महिला ने लगाया दरबार, उमड़ी भीड़ फिर हुआ ये

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi News)  में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां लोगों के अंधविश्वास की जंजीरों में जकड़े रहने का जीता-जागता उदाहरण दिखा. एक मरे हुए व्यक्ति को जीवित कराने के लिए एक धार्मिक स्थल पर दरबार लगाया गया. इसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई. कई घंटे तक दरबार चला.

मरे इंसान में जान डालने का दावा

बता दें कि ये हैरान कर देने वाला झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील के हीरापुर गांव का है. यहां रहने वाले पंचम लाल बीमार थे. सोमवार सुबह करीब 3 बजे उनकी मौत हो गई. इसकी खबर मिलते ही आस-पास के लोग उनके घर पहुंचे. इसी दौरान गांव के बाहर बने धार्मिक स्थल के चबूतरे पर एक महिला ने खुद पर देवी मां की सवारी आने का दावा किया. उसका दावा था कि पंचम को वो जिंदा कर देगी. इतना सुनते ही गांव के लोग मृत शरीर को वहां लेकर पहुंच गए. जैसे-जैसे ये खबर गांव और आस-पास के लोगों को हुई, वहां भीड़ लग गई.

डॉक्टरों ने बताई ये बात

कई घंटे तक भीड़ के सामने ही वहां दरबार लगा रहा. महिला लगातार पंचम के शरीर में जान डालने का दावा कर रही थी. हालांकि वही हुआ जो होना था. मतलब पंचम जिंदा नहीं हुआ. इसके बाद लोग प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने गाड़ी में ही उसे चेक किया तो मृत पाया. उसकी मौत दो तीन दिन घंटे पहले ही हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

परिवार ने दी ये जानकारी

मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई की कल अचानक तबीयत खराब हुई. सीने में दर्द होने के बाद उसे इलाज के लिए ले गए. इसके बाद घर आ गए. मगर, तबीयत फिर बिगड़ गई. इस पर उसे ले जाने के लिए गाड़ी बुलाई. तभी उसे एक-दो हिचकी आई और मुंह बंद हो गया. घर में रोना-बिलखना शुरू हुआ. इसी बीच महिला आई और कहने लगी अभी जिंदा होने की उम्मीद है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT