नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान गई जालौन की अंजू ने बता दिया आगे का अपना पूरा प्लान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के जालौन से संबंध रखने वाली अंजू इस समय हर तरफ चर्चाओं के केंद्र में हैं. दरअसल अंजू अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई. हैरानी की बात ये है कि अंजू ने अपने पति को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. महिला ने अपने पति से कहा कि वह घूमने के लिए जयपुर जा रही है. मगर वह पाकिस्तान पहुंच गई. 

फिलहाल ये मामला भारत और पाकिस्तान में लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच राजस्थान के भिवाड़ी से अचानक पाकिस्तान गई 2 बच्चों की मां अंजू ने वीडियो भेजकर अपील की है. अंजू ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वो पूरी योजना के साथ पाकिस्तान गई है. उसने पाकिस्तान जाने के लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया है. 

वीडियो में क्या कह रही है अंजू

अंजू ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें वह कह रही है कि वह 2-3 दिन बाद ही भारत वापस आ जाएगी. अंजू ने बताया है कि जिस तरीके से पूरी योजना और कानून का पालन करते हुए वह भारत से पाकिस्तान आई थी, ठीक उसी तरह से वह पाकिस्तान से भारत आएगी. अंजू ने वीडियो जारी करते हुए ये भी बताया कि वह पाकिस्तान में पूरी तरह से सुरक्षित है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अंजू ने की ये अपील

वीडियो जारी करते हुए अंजू ने साफ कहा कि वह पाकिस्तान में सुरक्षित है. अंजू ने कहा कि उसके रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान ना किया जाए. वह 2 या 3 दिनों के बाद पाकिस्तान से भारत वापस आ जाएगी.

पाकिस्तान क्या करने गई है अंजू?

हमारे सहयोगी चैनल राजस्थान तक से बात करते हुए अंजू ने बताया कि मैं पाकिस्तान अपने दोस्त के पास गई हूं. मेरी बात उसके परिवार से भी होती है. हम दो साल पहले दोस्त बने थे. मेरे दोस्त के परिवार में शादी थी. उस शादी में हिस्सा लेने मैं यहां आई हूं. अंजू ने बताया कि शादी में शामिल होने के साथ-साथ उसका यहां घूमने की भी योजना है.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि अंजू क्रिश्चन धर्म अपना चुकी है. अंजू का पूरा परिवार क्रिश्चन धर्म अपना चुका है. इसलिए अंजू का परिवार अपने किसी भी रिश्तेदार से संपर्क में नहीं है. अंजू की उम्र 36 साल है. उसके पति का नाम अरविंद है. इन दोनों के 2 बच्चें हैं. अंजू और अरविंद की शादी साल 2007 में चर्च में हुई थी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT