पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ हुई 33 लाख की धोखाधड़ी, खिलाड़ी ने आगरा में दर्ज कराया मुकदमा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा में भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लाखों रुपए की चपत लग गई है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने थाना हरिपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है. आकाश चोपड़ा ने थाने में मुकदमा हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारीख और उनके बेटे ध्रुव पारीख पर दर्ज कराया हैं.

आकाश चोपड़ा के साथ हुई 33 लाख की धोखाधड़ी

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की तहरीर में कहा है कि आगरा स्थित पारीख स्पोर्ट्स एंड शॉप के मालिक कमलेश पारीख का जूते का व्यापार भी है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और कमलेश पारीख की आपस में जान पहचान थी. कमलेश पारीख के बेटे ध्रुव पारीख ने अपने स्पोर्ट्स शू बिजनेस में 57 लाख 80 हजार रूपये इन्वेस्ट करने के लिए उनसे लिए थे. इन्वेस्टमेंट में ध्रुव के साथ लिखित एग्रीमेंट भी आकाश चोपड़ा ने किया था. एग्रीमेंट में तय हुआ था कि 30 दिन के अंदर उनका 20% प्रॉफिट के साथ उनकी रकम वापस की जाएगी और ध्रुव पारीख ने उनको पोस्ट डेटेड चेक भी दिए थे. 30 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें रकम वापस नहीं दी गई और पिछले 12 महीने में मात्र 24.5 लाख रुपए ही लौटाए गए.

खिलाड़ी ने आगरा में दर्ज कराया मुकदमा

आकाश चोपड़ा ने ध्रुव पारीख के पिता कमलेश पारिख से जब इसकी शिकायत की तो उन्होंने बेटे की तरफ से पैसों की भरपाई करने का आश्वासन दिया. कुछ दिन बाद कमलेश पारिख ने भी आकाश चोपड़ा को जवाब देना बंद कर दिया. आकाश चोपड़ा ने कमलेश पारीख को लीगल नोटिस भी भेजा लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिला. ध्रुव पारीख की तरफ से जो चेक दिए गए थे वह भी बाउंस हो गए हैं. आकाश चोपड़ा के अनुसार उनका करीब 33 लाख 80 हजार रुपए पारीख परिवार पर फंस गया है. थाना हरीपर्वत पुलिस ने दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जया चाहर के साथ भी हो चुकी है धोखाधड़ी

आपको बता दें कि पूर्व में भी पारीख परिवार पर क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज को जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था. हैदराबाद एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी और उनके बेटे ने बिजनेस के नाम पर जया भारद्वाज से 10 लाख रुपए लिए थे. बिजनेस शुरू ना करने पर जब जया भारद्वाज ने रुपए वापस मांगे तो पारीख परिवार ने जान से मारने की धमकी दी थी. दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने इस मामले में पुलिस में शिकायत कर मुकदमा भी दर्ज कराया था.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT