पूर्व कार्यवाहक DGP DS चौहान की बेटी को गिफ्ट में मिली करोड़ों की कोठी के मामले में अब ये पता चला

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: आपने सुना होगा कि बड़े पदों पर बैठे हुए लोगों को अक्सर लोग महंगे और बड़े गिफ्ट देते हैं. मगर हम आपसे कहें कि सिर्फ उन पदों पर बैठे लोगों को ही बड़े गिफ्ट नहीं मिलते, बल्कि उनके बच्चों को भी बड़े और महंगे गिफ्ट दिए जाते हैं, तो आप भी चौंक जाएंगे! अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुन आप भी सन्न रह जाएंगे.  

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान और केंद्र सरकार में डीओपीटी सचिव राधा चौहान की बेटी को नोएडा में बेशकीमती कोठी गिफ्ट में मिली है. जब से यह खबर सामने आई है, सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा की जा रही है.

माता-पिता बड़े अधिकारी

बता दें कि डीएस चौहान यूपी पुलिस के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी रहे हैं, तो वहीं उनकी पत्नी राधा चौहान भारत सरकार के गृह मंत्रालय में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग जैसे महत्वपूर्ण विभाग डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग में सचिव हैं. डीएस चौहान और राधा चौहान की बेटी का नाम अंशुला चौहान है. अंशुला चौहान अब नोएडा के सेक्टर 15A के प्लॉट नंबर 109 पर करीब 200 वर्ग मीटर में बनी आलीशान कोठी की मालिक हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, अंशुला चौहान ने स्नातक की पढ़ाई की है और वह अब मास्टर्स कर रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उपहार में दे दी करोड़ों की कोठी

मिली जानकारी के मुताबिक, आज से करीब डेढ़ साल पहले यानी 25 नवंबर 2021 के दिन अंशुला को यह कोठी अरुणा मोहन नाम की महिला ने गिफ्ट दी है. नोएडा विकास प्राधिकरण में बकायदा फीस देकर ये रजिस्टर्ड करवाई गई है. इस गिफ्ट डीड के लिए 4593.75 प्रति वर्ग मीटर की दर से 9 लाख,18,750 रु इस ट्रांसफर डीड में अदा भी की गई है. 

फिर ये निकल कर सामने आया

इस मामले को लेकर जो कागजात सामने आए हैं, जब उसकी जांच की गई तो एक नई कहानी पता चली. दरअसल इस गिफ्ट की डीडी की तारीख 26 नवंबर 2021 है. उस समय डीएस चौहान एडीजी इंटेलिजेंस थे. यानी वह इंटेलिसेंज विभाग में सेवाएं दे रहे थे. 

ADVERTISEMENT

अंशुला को अरुणा मोहन नाम महिला ने करोड़ों का यह गिफ्ट दिया है. जब अरुणा मोहन के बारे में जानकारी जुटाई गई तो हैरानी की बात सामने आई. दरअसल अरुणा मोहन, साल 1964 बैच के आईपीएस रहे राजेंद्र मोहन की पत्नी हैं. राजेंद्र मोहन का बीते साल किडनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. उस समय राजेंद्र मोहन केंद्रीय सुरक्षा बल में डीजी के पद पर तैनात थे. 

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान डीएस चौहान सुरक्षा बल में उनके अधीन ही डीआईजी थे. तभी से दोनों परिवारों के बीच पारिवारिक रिश्ते हैं. बता दें कि राजेंद्र मोहन और अरुणा मोहन के कोई संतान नहीं हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अरुणा मोहन ने अपने पारिवारिक मित्र डीएस चौहान की बेटी अंशुला को ही अपनी कोठी गिफ्ट कर दी है. फिलहाल इस मामले पर पूर्व डीजीपी डीएस चौहान ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. ये मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT