बांदा: परिजनों ने प्यार का विरोध किया तो पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका की थाने में कराई शादी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल जिस शादी के लिए परिजन तैयार नहीं थे उसे पुलिस ने थाने में करा दी. एक तरफ पुलिस ने युवक-युवती के प्यार का सम्मान किया वहीं इस शादी को कराकर कपल को खुशियां भी दी.

मामला कोतवाली थाना इलाके का है. बिसंडा थाना क्षेत्र के दभनी गांव के कछियापुरवा के रहने वाले अनिल कुमार और गिरवां थाना के खुरहंड चौकी के बिगहना गांव की एक लड़की के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा चुके थे.

परिजन प्रेम में बन रहे थे बाधा

लड़के के परिजन इन दोनों के प्रेम के बीच बाधा बन रहे थे, जिसपर कपल ने थाना पहुंच आपबीती बताई. पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझौता करा दिया. दोनों बालिग भी हैं. पुलिस ने पंडित को बुलाया और दोनों ने पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे को माला पहनाया और परिजनों का आशीर्वाद लिया. बाद में पुलिस के समझौते के बाद लड़के वालों ने लड़की को अपना लिया. पुलिस के इस कार्य से दोनों खुश नजर आए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अतर्रा थाना के इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने बताया कि एक लड़का और एक लड़की जो लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे, उन्होंने थाना आकर शादी में रुकावट की बात बताई. दोनों बालिग भी हैं. लड़के के परिजन आनाकानी कर रहे थे, लेकिन लड़का-लड़की साथ रहने की बात कर रहे थे. दोनों परिवारों को समझाकर शादी का प्रस्ताव करा दिया गया.

बांदा: घरवालों ने कहीं और तय कर दी शादी, नाराज होकर युवक कर लिया सुसाइड

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT