बांदा: क्लास-8 की छात्रा वैष्णवी गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने बजाएगी बैंड

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

Banda News: इस बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आ रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजपथ में होने वाली परेड भी देखेंगे. इसी बीच उत्तर प्रदेश की एक बेटी ने कमाल ही कर दिया है. दरअसल बांदा की बेटी का चयन फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने बैंड बजाने की प्रस्तुति वाली टीम में हुआ है. अब बांदा की बेटी परेड के समय फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने बैंड बजाएगी.

बता दें कि बेटी की इस बड़ी उपलब्धि के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है. बांदा के लोगों का भी मानना है कि जब बेटी पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने बैंड बजाएंगी, तो बांदा का नाम भी रौशन होगा.

क्लास-8 की छात्रा है वैष्णवी

शहर कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर के रहने वाले विनय मिश्र ने बताया कि उनकी बेटी वैष्णवी बिरला बालिका विद्या पीठ पिलानी राजस्थान में कक्षा 8 वीं की छात्रा है. बेटी का चयन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले में होने वाली परेड में बैंड बजाने की प्रस्तुति में हुआ है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस बार परेड में फ्रांस की राष्ट्रपति चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे. बेटी के चयन के बाद परिजनों में बेहद उत्साह है. बता दें कि वैष्णवी के पिता विनय फरीदाबाद में कर्मचारी संबंध विभाग में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उनका परिवार यहां बांदा में रहता है. माता निरंजना मिश्रा ग्रहणी हैं. आपको यह भी बता दें कि बैंड की प्रस्तुति देने वाली बच्चियां राजपथ में PM मोदी की रैली में भी भाग लेंगी. इसके साथ-साथ राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी लड़कियों की टीम मिलेंगी. 

51 छात्राएं हैं शामिल

पिलानी बिरला एडुकेशन ट्रस्ट राजस्थान द्वारा संचालित विद्यापीठ का बैंड 26 जनवरी के प्रोग्राम के लिए टीम के कोच के साथ रवाना हो चुका है. इस बैंड में 51 छात्राएं शामिल होती हैं, जो 17 जनवरी से प्रक्टिस कर 26 जनवरी को लाल किले में अपनी प्रस्तुति देंगी. इनके बैंड में मेरा मुल्क मेरा देश, शेरे जवान, अर्जुना, गिरिराज समेत अन्य धुनें शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT