रामपुर MP को लश्कर-ए-खालसा की धमकी, बोला- BJP छोड़ दो वरना बम से उड़ा देंगे

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Rampur News: उत्तर प्रदेश की  रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद घनश्याम सिंह लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी उनको व्हाट्सएप के माध्यम से मिली है. धमकी भरा संदेश भेजने वाले ने अपना नाम संदीप सिंह खालिस्तानी बताया है. मिली जानकारी के मुताबिक, वह खुद को लश्कर ए खालसा संगठन का बता रहा है.

बताया जा रहा है कि धमकी में भाजपा सांसद और उनके परिवार के साथ-साथ भाजपा के बड़े नेताओं और आरएसएस के नेताओं को भी निशाने पर लिया गया है. इस संबंध के सामने आते ही भाजपा सांसद ने इस मामले की शिकायत रामपुर एसपी अशोक कुमार शुक्ला से की है.

बम से उड़ा देने की दी धमकी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने बताया कि, “व्हाट्सएप कॉल आती रही, लेकिन मैंने नहीं उठाई और जब मैंने व्हाट्सएप खोला तो पता चला संदेश आया है. संदेश अंग्रेजी और पंजाबी दोनों में लिखा है. उसमें लिखा है हम तुम्हारे परिवार को और तुम्हें बम से उड़ा देंगे. भाजपा और आरएसएस के शीर्ष नेता भी हमारे निशाने पर हैं. संदीप खालिस्तानी नाम के शख्स ने यह धमकी भरा संदेश भेजा है. लश्कर ए खालसा नाम के संगठन ने यह धमकी दी है.”  भाजपा सांसद ने कहा कि, “मैसेज में लिखा है कि भाजपा छोड़ दीजिए, वरना हम आपको और आपके परिवार को बम से उड़ा देंगे.”

इस मामले में रामपुर एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि, “ इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने एक टीम बनाई है जो जांच कर रही है. अगर किसी ने ऐसी हिम्मत की है तो उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. आने वाले समय में पता चलेगा कि इसके पीछे कौन है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.”

ADVERTISEMENT

ऐतिहासिक है रामपुर की रजा लायब्रेरी, इसे लेकर PM मोदी ने MLA सक्सेना को दिया ये आश्वासन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT