प्रयागराज की स्मिता ने 32 सालों से नहीं कटवाए हैं अपने बाल, जानें कितनी है इनकी लंबाई?
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव ने पिछले 32 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं. यही वजह है कि…
ADVERTISEMENT

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव ने पिछले 32 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं. यही वजह है कि स्मिता ने अपने बालों को इतना लंबा कर लिया कि उनका नाम अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हो गया है.स्मिता के मुताबिक, इन लंबे बालों की वजह उनकी मां हैं. उन्होंने आगे बताया कि उनकी मां के बहुत लंबे और सुंदर बाल थे. बचपन से स्मिता का सपना था कि उनके बाल सुंदर हों. बता दें कि स्मिता के बालों की लंबाई गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल .









