प्रयागराज की स्मिता ने 32 सालों से नहीं कटवाए हैं अपने बाल, जानें कितनी है इनकी लंबाई?
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव ने पिछले 32 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं. यही वजह है कि…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव ने पिछले 32 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं. यही वजह है कि स्मिता ने अपने बालों को इतना लंबा कर लिया कि उनका नाम अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हो गया है.स्मिता के मुताबिक, इन लंबे बालों की वजह उनकी मां हैं. उन्होंने आगे बताया कि उनकी मां के बहुत लंबे और सुंदर बाल थे. बचपन से स्मिता का सपना था कि उनके बाल सुंदर हों. बता दें कि स्मिता के बालों की लंबाई गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल .
32 सालों में कैसे बढ़े स्मिता के बाल?
स्मिता श्रीवास्तव प्रयागराज के अल्लापुर की रहने वाली हैं. बता दें कि स्मिता की शादी सुदेश श्रीवास्तव से हुई और उनके दो बेटे हैं. पति सुदेश श्रीवास्तव बिजनेस मैन हैं. स्मिता का बड़ा बेटा अथर्व नोएडा में बीटेक कर रहा है और छोटा बेटा शाश्वत सेंट जोसेफ कॉलेज में सातवीं कक्षा में पढ़ता है. स्मिता श्रीवास्तव के माता-पिता ज्ञानपुर भदोही के रहने वाले हैं और उनकी चार बहने हैं जो उनके लंबे बालों के लिए उन्हें प्रेरणा देती थीं. स्मिता ने प्राचीन इतिहास से एमए किया है.
स्मिता बचपन से ही अपनी मां की जुल्फों की कायल थीं क्योंकि उनकी मां के बाल बहुत सुंदर थे. इसलिए बचपन से ही उन्होंने यह तय कर लिया था कि वह अपने बाल को अपनी मां की तरह ही सुंदर बनाएंगी. इसी के चलते स्मिता ने 14 साल की उम्र के बाद से अपने बालों में कैंची नहीं चलाई है. यही वजह थी कि 32 साल लंबा समय बीत जाने के बाद उनके बालों की लंबाई 7 फीट 9 इंच हो गई है. स्मिता कहती हैं कि ‘मैं अपने लंबे बालों को सही से रखने के अलावा जब भी बाल टूटते हैं उन्हें फेंकती नहीं हूं, उसे सुरक्षित अपने घर में ही रखती हूं.’ यही वजह है कि उनके लंबे बालों की वजह से हर कोई उनको देखता रह जाता है और उनके बालों के साथ सेल्फी भी लेता है.
गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज स्मिता का नाम
अपने लंबे बालों की वजह से स्मिता पूरे इलाके में खास पहचान रखती हैं. यही वजह है कि उनके लंबे बालों की पहचान पूरे विश्व में हो गई. बता दें कि स्मिता को उनके लंबे बालों की वजह से कई बार अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया है. वहीं, स्मिता श्रीवास्तव का नाम गिनीज बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे लंबे बालों के लिए दर्ज किया गया है. स्मिता के बालों की लंबाई 236.22 सेमी (7 फीट 9 इंच) है.
बता दें कि साल 2012 में स्मिता का नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था. इसके अलावा प्रयागराज में भी लंबे बालों की वजह से कई अवॉर्ड से वह नवाजी गई हैं. स्मिता श्रीवास्तव के मुताबिक, उनके लंबे बाल को सहेजने में दो घंटे से अधिक का समय लगता है. इसलिए ज्यादा लंबे बाल होने की वजह से हफ्ते में दो ही बार अपने बाल को धो पाती हैं. स्मिता के लंबे बाल होने की वजह से उन्हें अपने बाल को धोने में आधे घंटे से भी अधिक समय लग जाता है. स्मिता के मुताबिक, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद वह बहुत खुश हैं और कहती हैं कि ‘मैं अपने बाल में कभी कैंची नहीं लगाऊंगी. इन्हें हमेशा सहेजती और संवारती रहूंगी.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT