प्रयागराज: 5 दिन पहले बेटी की गई जान, तंत्र-मंत्र से जिंदा करने की कोशिश, ऐसा हो गया शरीर
संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj News) में एक लड़की की मौत के बाद उसे तंत्र-मंत्र के जरिए जिंदा करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.…
ADVERTISEMENT
संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj News) में एक लड़की की मौत के बाद उसे तंत्र-मंत्र के जरिए जिंदा करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यह मामला करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव का है. खबर के अनुसार, इस बात की जानकारी तब हुई जब गांव वालों को लाश की बदबू आई. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने लड़की की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
अब तक क्या सामने आया?
दरअसल, करछना इलाके के डीहा गांव के रहने वाले अभय राज यादव की बेटी दीपिका की मौत पांच दिन पहले रहस्यमयी हालात में हो गई थी. मगर मृतका के परिजन उसे अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले गए. खबर के अनुसार, परिवार वाले उसे जिंदा करने के लिए तंत्र-मंत्र करते रहे. ऐसा कहा जा रहा है कि लड़की के घरवालों को उम्मीद थी कि देवी आएगी और बेटी फिर जिंदा होगी.
जानें परिजनों ने पुलिस का क्यों किया विरोध
बता दें कि मंगलवार को मामले की जानकारी गांव वालों को तब हुई जब उस घर के आसपास बदबू आने लगी. गांव वालों ने इसकी सूचना करछना थाने में दी. मौके पर पुलिस ने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो घर वालों ने इसका विरोध किया. पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो सड़ी गली लाश देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. जब पुलिस ने लाश उठाने की कोशिश की तो मृतका के परिजन उन्हें रोकने लगे.
वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि ‘ये परिवार अजीब हरकतें करता है और मानसिक रोगियों जैसी हरकतें भी इनके द्वारा की जाती हैं. ये सब झाड़फूंक भी करते हैं.’ फिलहाल पुलिस ने लड़की की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT