जिस इंजीनियरिंग स्टूडेंट लारेब हाशमी ने कंडक्टर को चापड़ से मारा उसके प्रिंसिपल क्या बोले?
आरोपी लारेब हाशमी प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. इस प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल एचपी शुक्ला ने बताया आरोपी लारेब हाशमी के बारे में बताया है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने चलती बस में कंडक्टर पर चापड़ से हमला बोल दिया. इस हमले में बस कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित बस कंडक्टर के गले और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बस कंडक्टर की पहचान हरिकेश विश्वकर्मा, वहीं आरोपी का नाम लारेब हाशमी है. लारेब हाशमी का कहना है कि बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया था. इसी बात से वह नाराज हो गया और उसने लारेब हाशमी पर हमला बोल दिया.
लारेब हाशमी प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. इस प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल एचपी शुक्ला ने बताया आरोपी लारेब हाशमी के बारे में बताया है.
प्रिंसिपल एचपी शुक्ला ने बताया कि हाशमी शांत छात्र था और वह क्लास में पीछे बैठा करता था. वह सवालों के जवाब भी नहीं देता और न ही किसी से बात करता था.
उन्होंने बताया कि छात्र लारेब हाशमी ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है, यह सोचा नहीं जा सकता था. उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है. वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर कई छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि हमारे पेरेंट्स हमें कॉलेज आने से अब मना कर रहे हैं. डरे हुए हमें खुद अपनी सेफ्टी की चिंता है. कॉलेज की जिम्मेदारी तय होती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हमला के बाद लारेब हाशमी ने क्या कहा?
खुद का वीडियो जारी कर लारेब ने कहा, “वो मुसलमानों को गाली दे रहा था…मैंने उसे मारा है. वो बचेगा नहीं, मरेगा. लब्बैक या रसूल अल्लाह, जिसने हुजूर के खिलाफ बात कही है…हम उसे मार देंगे. ये हुकूमत मोदी की और योगी की नहीं है. ए मुसलमानों अपनी जान हुजूर के लिए कुर्बान कर दो…लाशों के ढेर लगा देंगे इंशाअल्लाह…अल्लाह हू अकबर…अल्लाह हू अकबर.”
किस बात को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि लारेब का टिकट के पैसे को लेकर कंडक्टर से विवाद हुआ था. . इसी के चलते उसने कंडक्टर पर हमला किया. जब पुलिस लारेब के पास से चापड़ बरामद करने के लिए गई तब उसने कथित तौर पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में लारेब के पैर में गोली लगी. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT