प्रयागराज: रात में LED बल्ब चुरा रहे दारोगा का CCTV वायरल? पुलिस ने मामले पर साधी चुप्पी
कानपुर में रात्रि गश्त के दौरान राहगीरों का सोते समय मोबाइल चोरी करते हुए पुलिस का CCTV आने के बाद अब प्रयागराज (Prayagraj News) से…
ADVERTISEMENT
कानपुर में रात्रि गश्त के दौरान राहगीरों का सोते समय मोबाइल चोरी करते हुए पुलिस का CCTV आने के बाद अब प्रयागराज (Prayagraj News) से एक CCTV वायरल हो रहा है. इसमें बताया जा रहा है कि फूलपुर थाने में तैनात दारोगा ने रात में चारो तरफ देखने के बाद एलईडी बल्ब चुरा लिया. उसे जेब में रखकर वो चलते बने. मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध ली है.
ये CCTV 7 अक्टूबर का बताया जा रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि वर्दी में एक पुलिसकर्मी आता है. वो चारो तरफ देखता है. फिर एलईडी बल्ब निकालकर जेब में रख लेता है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी कोई और नहीं बल्कि फूलपुर थाने में दारोगा हैं जिनका नाम राजेश बताया जा रहा है. इधर मामले पर कोई भी अधिकारी बोलने को राजी नहीं हैं. सबने चुप्पी साध ली है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर पुलिस की वर्दी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, जिले में रात में सो रहे एक युवक का मोबाइल कथित तौर पर पुलिसवाला ही चुराकर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. मामले में शिकायत के बाद आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कानपुर में मोबाइल चोरी के बाद प्रयागराज में LED बल्ब चोरी करते दारोगा का CCTV वायरल!
ADVERTISEMENT