प्रयागराज में डेंगू का कहर लगातार जारी, सरकारी आंकड़ों में दर्ज हुई एक मौत

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रयागराज जिले में एलाइजा टेस्ट में अब तक 575 डेंगू के मामले सामने आए हैं. जबकि डेंगू से सरकारी आंकड़ों में एक मरीज की मौत हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि वास्तविक मौतों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 501 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल 74 मरीज अभी भी डेंगू संक्रमित हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरों में इलाज चल रहा है.

सीएमओ डॉक्टर नानक सरन के मुताबिक, डेंगू के 58 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 16 मरीज घर पर इलाज करा रहे हैं. सीएमओ का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अक्टूबर महीने में डेंगू के मामले बढ़े हैं.

सीएमओ ने कहा है कि डेंगू से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. नगर निगम की ओर से फॉगिंग कराई जा रही है, जबकि स्वास्थ्य महकमे की ओर से एंटी लार्वा स्प्रे कराया जा रहा है. इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समुचित इलाज दिया जा रहा है.

सीएमओ ने कहा है कि अस्पतालों में मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं. इसके साथ ही प्लेटलेट्स की भी व्यवस्था की गई है. सीएमओ ने दावा किया है कि जल्द ही हालत पर काबू कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रयागराज: ‘प्लेटलेट्स की जगह देते थे मौसंबी का जूस’, पुलिस ने 10 लोगों को यूं किया अरेस्ट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT