इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: फीस वृद्धि के खिलाफ तेज होगा आंदोलन! छात्रों से वार्ता रही बेनतीजा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के मामले को लेकर लगातार आंदोलन और बवाल के बीच मंगलवार को चली वार्ता बेनतीजा रही. छात्रों के साथ ये…
ADVERTISEMENT
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के मामले को लेकर लगातार आंदोलन और बवाल के बीच मंगलवार को चली वार्ता बेनतीजा रही. छात्रों के साथ ये मीटिंग करीब तीन घंटे चली लेकिन कुछ बात नही बन पाई. छात्र नेताओं की फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिरे से खारिज कर दिया है. इस वार्ता के विफल होने के बाद छात्रों अब आंदोलन और तेज करने की बात कही है.
फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन के चलते जिला प्रशासन ने छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच वार्ता करने के लिए हाथ बढ़ाया था. लेकिन मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच वार्ता असफल रही.
वहीं फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की माने तो उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के हट के कारण यह वार्ता असफल हो गई है. मंगलवार को हुई इस मीटिंग में जिला प्रशासन की तरफ से एसपी सिटी संतोष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिया सिंह, एसीएम गणेश कुमार और सीओ राजेश यादव शामिल रहें. वहीं छात्रों के डेलिगेशन में छात्र नेता राहुल पटेल, विजयकांत, मनीष कुमार, भानु सास्वत समेत दर्जन भर छात्र नेता भी मौजूद रहें. अब छात्र आरपार की लड़ाई के मूड में हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
छात्रों के मुताबिक फीस वद्धि का फैसला गलत है और हम अपनी मांग मनवाकर रहेंगे. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि को लेकर अपना फैसला साफ कर चुका है. आज हुई मीटिंग में छात्रों की फीस वृद्धि वापसी की मांग को ठुकरा दिया गया है.
फीस वृद्धि के विरोध में छात्र लगातार अलग अलग तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. कई छात्रा आमरण अनशन पर बैठे है, लेकिन अभी तक छात्रों की मांग पूरी नहीं हो पाई है. वहीं आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्र नेता अजय सम्राट ने कर्नलगंज थाने में तहरीर देकर शिकायत की है कि उसको फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि छात्र संघ संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक अजय यादव सम्राट छात्र संघ बहाली को लेकर निरंतर धरने का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं कर्नलगंज थाना इंचार्ज राममोहन राय के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.
कानपुर: गंगा में 6 बच्चे डूबे, एक की मौत और पांच की तलाश जारी, बुलाई गई SDRF की टीम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT