चंदौली से एकता का संदेश लेकर बाइक से निकले RPF जवान, यहां-यहां घूमते हुए पहुंचेंगे दिल्ली

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. भारतीय रेलवे की सुरक्षा एजेंसी आरपीएफ द्वारा भी आजादी महोत्सव को लेकर तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आरपीएफ के जवान बाइक रैली के माध्यम से लोगों को एकता का संदेश दे रहे हैं. साथ ही साथ आरपीएफ के द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी बता रहे हैं और रेल यात्रा के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा के नियमों के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं.

इसी उद्देश्य को लेकर पूर्व मध्य रेल के दीनदयाल उपाध्याय मंडल के आरपीएफ के जवान बाइक रैली लेकर निकले. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से निकली हुई आरपीएफ जवानों की यह बाइक रैली दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सासाराम, गया, डेहरी आन सोन होते हुए 15 स्टेशनों पर पहुंचेगी और वहां पर जागरूकता का संदेश देगी.

इसके बाद बाइक सवार ये आरपीएफ के जवान पटना पहुंचेंगे. पटना के हाजीपुर में पूर्व मध्य रेल के पांचों डिवीजन के आरपीएफ के जवान एकत्रित होंगे और वहां से चंपारण के लिए निकलेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में यह रैली निकाली जा रही है और हर एक डिवीजन से बाइक सवार आरपीएफ के जवान रैली लेकर चंपारण में एकत्रित होंगे. इसके बाद चंपारण में एकत्रित हुए आरपीएफ के जवानों की यह रैली दिल्ली के लिए कूच करेगी. चंपारण से विभिन्न महत्वपूर्ण शहरों से होते हुए बाइक सवार आरपीएफ के जवान 14 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे.

इस दौरान आरपीएफ के जवानों द्वारा विभिन्न शहरों में ठहर कर एकता और भाईचारा का संदेश तो दिया जाएगा साथ ही साथ ये जवान आरपीएफ के क्रियाकलापों से भी आम लोगों को अवगत कराएंगे और रेलवे में यात्रा के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा नियमों को भी बताएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे.

ADVERTISEMENT

डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर ने बताया,

“रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के सेलिब्रेशन में एक बाइक रैली निकाली गई है. यह हमारे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के 15 स्टेशनों को कवर करेगी और दूरदराज के सभी स्टेशन और आईकॉनिक प्लेसस पर भ्रमण करेगी और लोगों में जागरूकता फैलाएगी. अपने कार्यों के बारे में हम उनसे जुड़ने की कोशिश करेंगे और उनको आरपीएफ के कार्यों के बारे में बताएंगे और ट्रेनों में किस तरह से सुरक्षित यात्रा करें, यह सब हम उनको बताएंगे.”

आशीष मिश्रा

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया, “इसके साथ साथ हम लोग कई कार्यक्रम भी कर रहे हैं रन फॉर यूनिटी कर रहे हैं, जल सहयोग और वृक्षारोपण भी कर रहे हैं, साथ ही साथ स्वच्छता अभियान भी चला रहे हैं. हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है कि हम लोगों में एकता का भाव लाना चाहते हैं. जिस तरह से हम को आजादी मिली है उसको एक सेलिब्रेशन के मोड में हम देशवासियों को बताना चाहते हैं सेवा भी और सुरक्षा भी इस भाव से हम रैली निकाल रहे हैं.”

चंदौली: ट्रक में रखता था स्कॉर्पियो, फिल्मी स्टाइल में लूट के बाद होता फरार, यूं पकड़ा गया

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT