खोला गया मुख्तार का 'तन्हाई बैरक', माफिया की मौत की जांच शुरू...जेल कर्मियों से पूछे गए ये सवाल
यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत सवालों के घेरे में है. माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death) की मौत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत सवालों के घेरे में है. माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death) की मौत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि मुख्तार को 'धीमा जहर' दिया गया है. हालांकि, पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट में माफिया की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. वहीं अब मुख्तार की मौत के बाद न्यायिक और मजिस्ट्रेट जांच शुरु हो गई है. बता दें कि बुधवार को जांच के लिए दोनों बांदा जिला जेल पहुंची.
मुख्तार की मौत की शुरू हुई जांच
बांदा जिला कारागार पहुंची दोनों टिमों ने सबसे पहले जेल में मुख्तार की 'तन्हाई बैरक' का ताला खुलवाया और फ़ोटो वीडियो ग्राफी कराई. इसके बाद पुनः बैरक को सील कर दिया. इसके साथ-साथ जेल के डॉक्टर, फार्मासिस्ट, सुरक्षा में तैनात सिपाहियों, स्वीपर, डिप्टी जेलर व जेलर से भी पूछताछ की. करीब दो घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद दोनों टीम जेल से वापस चली गयी. आपको बता दें कि बीते 28 मार्च को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी.
पूछे गए ये सवाल
आपको बता दें जांच टीम ने जेल में मौजूद डॉक्टरों और फार्मासिस्ट से पिछले कई दिनों से मुख्तार अंसारी को दी जाने वाली दवाओं के बारे में पूछा. साथ ही ब्लड टेस्ट, रिपोर्ट और बीमारी के बारे में पूछा. जेलर और डिप्टी जेलर से पूछा गया कि मुख्तार को उस दिन कब दस्त लगे, अटैक कब आया, आपने क्या देखा और प्राथमिक तौर पर क्या ट्रीटमेंट दिया गया. साथ-साथ इस बात की भी जानकारी ली गई कि 26 मार्च को मुख्तार की तबियत बिगड़ने पर उसको खाना में क्या दिया गया था? पूछताछ के बाद जांच टीम वापस लौट गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्तार के खाने की भी कराई जाएगी जांच
जेल सूत्रों के मुताबिक तबियत बिगड़ने के पहले मुख्तार अंसारी ने क्या खाया था, इसकी भी जांच कराई जाएगी. क्योंकि मुख्तार को खाना देने के पहले उसको जेल के एक डिप्टी जेलर और एक सिपाही चखते हैं, फिर वही खाना मुख्तार को दिया जाता था. खाना चखने वाले स्टाफ से मामले में जानकारी ली जाएगी. बता दें कि 28 मार्च को शाम में मुख्तार की तबियत बिगड़ी थी, उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसका पोस्टमार्टम कराया गया, फिर उसके बेटे उमर संग उसके शव को गाजीपुर के लिए रवाना किया गया.
वहीं जांच को लेकर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि, 'मुख्तार की मौत की जांच करने टीमें आयी थी, उसकी बैरक खोलकर वीडियो ग्राफी के साथ साथ जांच पड़ताल की गई. मौजूद स्टाफ से प्राइमरी पूछताछ की गई है. टीम ने अपने जांच शुरू कर दी है. सभी साक्ष्य इकट्ठे किये जा रहे हैं.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT