आगरा में अचानक रोड पर आ गिरी शराब की बोतलें...लोग उठाकर भागने लगे, वीडियो वायरल

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

Agra News
Agra News
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोग बीच सड़क से शराब की बोतलें उठाकर भागते नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग इस सोच में पड़ गए हैं कि अचानक सड़क पर इतनी शराब की बोलते कहां से आ गईं. फिलहाल खुलेआम बीच सड़क से लोगों का शराब उठाकर भागते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


दरअसल ये वीडियो उस दौरान का है जब आगरा के एत्मादपुर इलाके की बरहन रोड से एक ट्रक गुजर रही थी. तभी अचानक ट्रक का गेट खुल गया, जिससे उसमें पड़ी शराब की पेटियां गिरने लगीं. इस मौके का फायदा उठाते हुए वहां मौजूद सभी लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे लूट शुरू कर दी. इस लूट में ना केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी शामिल नजर आईं. 

 महिलाएं भी शराब उठाते आईं नजर

शराब की बोतलें उठाते वक्त कई महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं. देखते ही देखते सड़क से सारी बोतलें लोगों ने गायब कर दी. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.  फिलहाल इस घटना को लेकर सरकारी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही किसी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(इस खबर को हमारे साथ इंटर्न कर रहीं साक्षी वर्मा ने एडिट किया है.)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT