लखीमपुर खीरी हिंसा: BJP कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में भी गिरफ्तारी शुरू, 2 अरेस्ट

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में भी पुलिस ने अब गिरफ्तारियां शुरू कर दी हैं. SIT की तरफ से हाल ही में जारी की गई तस्वीरें और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गुरविंदर उर्फ बिंदा और बछित्तर सिंह हैं.

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को भड़की हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा, एक पत्रकार और 4 किसानों की भी मौत हुई थी.

आपको बता दें कि हाल ही में, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस की SIT ने कुछ संदिग्ध लोगों की तस्वीरें जारी की थीं. SIT ने ये फोटो जारी कर लोगों से सूचना देने की अपील की थी. इसके अलावा, SIT ने संदिग्धों की सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी.

वहीं, दूसरी तरफ हिंसा में किसानों की मौत के मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में सुमित जायसवाल, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले, शेखर भारती, शिशु पाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उर्फ सत्यम, नंदन सिंह बिष्ट, आशीष पांडे और लवकुश राणा, मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा और धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में दर्ज हुई थीं दो FIR

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में दो FIR दर्ज की गई थीं. एक तरफ आशीष मिश्रा और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज की गई थी. वहीं, दूसरी तरफ खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताने वाले सुमित जायसवाल की शिकायत पर FIR दर्ज की गई थी.

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी केस | SC ने पूछा- ‘सिर्फ 23 चश्मदीद गवाह कैसे?’ जानिए सुनवाई की बड़ी बातें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT