झांसी: पत्नी को जबरन पिला रहा था शराब, एक किशोर ने सिखाया सबक, महिला पत्रकार की आंखों देखी
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसी वाक्या सामने आया है जिसमें कुछ किशोरों ने अपनों से बड़े लोगों को बड़ी सीख दे…
ADVERTISEMENT
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसी वाक्या सामने आया है जिसमें कुछ किशोरों ने अपनों से बड़े लोगों को बड़ी सीख दे डाली. दरअसल यह पूरी घटना बीते 25 दिसंबर की है. यहां एक होटल में क्रिसमस पार्टी चल रही थी. तभी यहां कुछ ऐसा हुआ, जिसने बड़ी सीख दी.
दरअसल हुआ यूं कि पार्टी हॉल में लोग परिवारों, दोस्तों के साथ खाना खा रहे थे. इसी दौरान वहां बैठा एक परिवार भी खाना खा रहा था. पति ने ज्यादा मात्रा में शराब पी रखी थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह शराब के नशे में अपनी पत्नी को भी बार-बार शराब पीने के लिए मजबूर कर रहा था. उसकी पत्नी हर बार शराब पीने से मना कर रही थी और कह रही थी कि वह शराब नहीं पीती है. उसे यह सब पसंद नहीं है. मगर उसका पति उसकी बात मानने को तैयार ही नहीं था.
मिली जानकारी के मुताबिक, पत्नी के मना करने के बाद भी पति बार-बार उसे शराब पीने के लिए विवश कर रहा था. तभी वहां मौजूद कुछ किशोर, जिनकी उम्र करीब 14 से 15 साल बताई जा रही है, वह सभी उठ खड़े हुए. उन सभी बच्चों ने महिला के पति को उनकी इस हरकत पर डांटना शुरू कर दिया. इस दौरान बच्चों ने बातों ही बातों में महिला के पति को उसकी गलती का एहसास करवाया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अन्य परिवार रहे चुप
गौर करने वाली बात यह भी है कि इस दौरान वहां कई परिवार थे, लेकिन सभी ये तमाशा देख रहे थे. कोई भी इस विवाद में बीच में नहीं आया. बच्चों द्वारा पति को डांटने पर भी वहां मौजूद लोग सभी चुप रहे. इस घटना के बाद सभी अपने-अपने घर चल गए.
ADVERTISEMENT
ट्विटर पर दी जानकारी
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब वहां मौजूद लोगों में से एक महिला पत्रकार ने पूरी घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और इस घटना को लेकर ट्वीट कर दिया.
ADVERTISEMENT
यूपीतक की टीम ने उस महिला पत्रकार को खोज निकाला और उनसे उस घटना की सारी जानकारी ली. महिला पत्रकार ने होटल और घटना में शामिल लोगों का नाम नहीं बताया. मगर घटना की सारी जानकारी दी. महिला पत्रकार ने बताया कि, “पार्टी हॉल में खाना खा रहे लोगो के बीच एक परिवार भी बैठा था. वहां मौजूद पति ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी रखी थी और शराब के नशे में बार-बार वह अपनी पत्नी को भी शराब पीने के लिए मजबूर कर रहा था, जबकि उसकी पत्नी शराब पीने से मना कर रही थी. वह कह रही थी कि वह शराब नहीं पीती है और उसे यह सब पसंद नहीं है.”
उन्होंने आगे बताया कि, “पति-पत्नी के इस झगड़े ने जब बड़ा रूप ले लिया तब डिनर हॉल में मौजूद कुछ बच्चे जिन की उम्र लगभग 14 से 15 साल रही होगी, वह सभी उठे और शराब के नशे में धुत्त उस महिला के पति को डांटना शुरू कर दिया और बातों हो बातों में उसको उसकी गलती का एहसास कराया.”
आज झांसी जा रहे अखिलेश यादव, जेल में बंद सपा के इस नेता से करेंगे मुलाकात
ADVERTISEMENT