चंदौली: शुरू हुई रेलवे सुरक्षा बल की खो-खो प्रतियोगिता, जवान खेल में भी दिखा रहे अपना दम

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Chandauli News: भारतीय रेल (Indian Railways) का सुरक्षा बल आरपीएफ (Railway Protection Force) एक तरफ जहां भारतीय रेलवे की सुरक्षा में दिन रात तैनात रहती है तो वहीं दूसरी तरफ खेल कूद प्रतियोगिताओं मे भी वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है. बता दें कि भारतीय रेलवे, आरपीएफ के जवानों में सुरक्षा की भावना के साथ-साथ खेल भावना को भी जागृत रखने के लिए अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करवाती रहती है.

इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के डीडीयू रेल मंडल में अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल खो-खो प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के अलग-अलग 6 जोन की आरपीएफ की टीमों ने हिस्सा लिया. दीनदयाल नगर स्थित आरपीएफ लाइन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई.इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय और कमांडेंट जेतिन बी राज ने कबूतर और बैलून उड़ाकर किया.

आपको बता दें कि डीडीयू रेल मंडल में तीसरी बार आरपीएफ के राष्ट्रीय स्तर के खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. देश के विभिन्न रेल जोन से आरपीएसएफ की कुल 6 टीमों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता के उद्घाटन पर पहला मैच उत्तर पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेल के बीच हुआ, जिसमे 2-1 से पूर्व मध्य रेल ने मैच जीत कर प्रतियोगिता की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीआरएम डीडीयू रेल डिवीजन राजेश पांडेय ने बताया “दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के लिए यह गर्व की बात है कि उसे तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर की खो खो प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है. इसी के साथ हम यह भी उम्मीद करते हैं कि खेल भावना के साथ सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

चंदौली: अश्लील MMS बनाकर दोस्त की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने के कारण हुई थी युवक की हत्या

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT