गाजियाबाद: तेंदुए के हमले में वन रक्षक समेत दो घायल, पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने को कहा
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में शनिवार को तेंदुए के हमले में वन रक्षक समेत दो लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान वन रक्षक…
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में शनिवार को तेंदुए के हमले में वन रक्षक समेत दो लोग घायल हो गए.
घायलों की पहचान वन रक्षक सुनील राठी और रसोइये चंदन के रूप में हुई है. एसपी (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के जरिए लोगों को सतर्क किया है. ग्रामीणों से सतर्क रहने और अपने बच्चों तथा मवेशियों की सुरक्षा करने के लिए कहा गया है. आधिकारिक टीमें गंगा नहर और यमुना की सहायक नदी हिंडन के पास तेंदुए का पता लगा रही हैं.
खबर है कि स्थानीय निवासियों ने तेंदुए को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे एक घर की छत से कूदते हुए देखा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सावधान! गाजियाबाद में घूम रहा तेंदुआ, CCTV फुटेज में दिखा, प्रशासन ने लोगों को किया आगाह
ADVERTISEMENT