देवरिया: सिंचाई के लिए पानी निकाल रहे किशोर की बाल्टी में फंसी श्रीराम की प्राचीन मूर्ति

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 50 दिन पहले भगवान श्रीराम की एक बेशकीमती प्राचीन मूर्ति मंदिर से चोरी हो गई थी. अब यह मूर्ति मिल गई है. दरअसल भगवान श्रीराम की यह बेशकीमती प्राचीन मूर्ति उस समय मिल गई जब एक 14 साल का लड़का बाल्टी से पोखरे में से पानी निकाल रहा था और बगल के खेत की सिंचाई कर रहा था.

ये है मामला

आपको बता दें कि थाना महुआडीह के डुमरी एखलास गांव के बाहर एक पोखरा है. यहां गांव के कुछ लोग खेती कर रहे थे. किसान इसी पोखरे में से समय-समय पर पानी निकालते हैं और सिंचाई करते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को गांव का ही एक 14 साल का किशोर, जिसका नाम अविनाश राजभर है, वह खेत में सिंचाई कर रहा था. खेत की सिंचाई करने के लिए किशोर बाल्टी लेकर पोखरे पर पहुंचा. वह बाल्टी से पानी भरकर खेत में डाल रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह फिर से पोखरे से पानी लेने गया और पानी लेने के लिए थोड़ा अंदर गया तभी उसे लगा कि उसकी बाल्टी को कोई खींच रहा है.

डर गया किशोर

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि इस दौरान किशोर काफी डर गया और बदहवास होकर शोर मचाते हुए वहां से भाग गया. उसने ग्रामीणों को मामले की सारी जानकारी दी. मिली जानकारी के मुताबिक, जब गांव वाले पहुंचे और बाल्टी को बाहर निकालने की कोशिश की तो देखा कि एक मूर्ति उसमें फंसी है. तब पता चला कि यह वहीं मूर्ति है जो उनके गांव से मंदिर से चोरी हो गई थी. गांव और क्षेत्र में मूर्ति मिलने के बाद खुशी की लहर है. मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गई.

बताया जा रहा है कि भगवान श्रीराम की मूर्ति के साथ मां सीता और लक्ष्मण जी की मूर्ति भी चोरी हुई थी. अभी तक सीता मां और लक्ष्मण जी की मूर्ति नहीं मिली है.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी महुआडीह ने बताया, “25 नवंबर को डुमरी एखलास गांव के मंदिर से तीन मूर्तियां चोरी हुई थी, जिसमें एक मूर्ति को बरामद किया गया है. एक लड़का बाल्टी से पानी निकाल कर बगल में लगे खेत को सींच रहा था तभी बाल्टी में मूर्ति फंस गई.”

देवरिया: गजब! खुद जिंदा होने का सबूत दे रहा किशोर, दफ्तरों के काट रहा चक्कर, ये है मामला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT