आगरा मे चचेरे भाइयों ने लड़के के साथ की बर्बरता: प्राइवेट पार्ट में डाला पेन, फिर की घिनौनी हरकत
उत्तर प्रदेश के आगरा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जमीनी विवाद के कारण विरोधियों ने नाबालिक के गुप्तांग में पैन डाल दिया.
ADVERTISEMENT
Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जमीनी विवाद के कारण विरोधियों ने नाबालिक के गुप्तांग में पैन डाल दिया. नाबालिग बच्चा मनबुद्धि का होने के कारण आपबीती परिवार को नहीं बता पाया. स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद माता पिता को घटना की जानकारी मिली. नाबालिग के शारीरिक चेकअप में पेट में वस्तु दिखाई दी. थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव लकावली निवासी दीवान सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है.
मंदबुद्धि है नाबालिग
दीवान सिंह ने तहरीर में लिखा है कि उनका एक बेटा जन्म से मन बुद्धि है. जिसका नाम विष्णु और उम्र 16 वर्ष है. 5 फरवरी को विष्णु शाम को घर आया. विष्णु बुरी तरह सहमा हुआ था. उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. परिजनों के पूछने पर विष्णु ने कुछ भी नहीं बताया था. उसके बाद से विष्णु की तबीयत दिन पर दिन बिगड़ने लगी थी. विष्णु को इलाज के लिए शहीद नगर स्थित मेरीगोल्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जांच में पता लगा कि विष्णु के पेट में कुछ नुकीली वस्तु है. इसके बाद विष्णु को बसई मंडी स्थित पाठक हॉस्पिटल में रेफर किया गया.
बच्चे के साथ हैवानियत
पाठक हॉस्पिटल में विष्णु का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में पेन को बाहर निकला गया जिसे देखकर वहां के डॉक्टर भी दंग रह गए. डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि विष्णु के गुप्तांग से पैन को अंदर डाला गया था जिस कारण विष्णु की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने मौखिक तौर पर बताया कि विष्णु के पेट का सीटी स्कैन कराया गया था. सीटी स्कैन से पता लगा कि पैन ने मलाशय को फाड़ दिया है. पैन का नुकीली तरफ का ऊपरी हिस्सा पेट की तरफ घुसा हुआ है. परिजनों ने विष्णु से घटना के बारे में जानकरी ली. विष्णु ने बताया कि चाचा के लड़के राजेश, दिनेश, कुंज बिहारी, जयंती और पुष्पेंद्र ने उसके साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद उसके पैन डाल दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जमीनी विवाद के कारण हैवान बने लोग
दरअसल, विष्णु के पिता दीवान सिंह और उनके छोटे भाई के लड़को से जमीनी विवाद चल रहा है. यह विवाद 2021 से चलता हुआ आ रहा है. दीवान सिंह के पिता स्व. हुकुम सिंह चार भाई थे. चारों भाइयों में से एक भाई बैनी राम की शादी नहीं हुई थी. बैनी राम की मृत्यु 2021 में हुई थी. जिसके बाद से उनकी जमीन को अन्य भाई लेना चाहते है. दीवान सिंह ने कहा की बैनी राम की जमीन का हिस्सा हमें नहीं दिया जा रहा है. हम जमीन के हिस्से की मांग करते है, तो यह मारपीट करते है. थाना ताजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुकदमा संख्या नंबर 24/108 है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 377, 147, 323 में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने लैंगिक अपराध अधिनियम 3 और 4 भी लगाया है.
ADVERTISEMENT