कपल के लिए झांसी पुलिस बनी मसीहा, लव मैरिज में परिवार बना रोड़ा तो थाने पहुंच गया कपल और फिर हुई शादी

प्रमोद कुमार गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है.  झांसी में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई. दरअसल, दोनों के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. ऐसे में प्रेमी जोड़ा पुलिस के पास पहुंच गया. उन्होंने मदद की गुहार लगाई. जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी. फिर प्रेमी व प्रेमिका के बीच राजीनामा कराया और मंदिर में विधि-विधान से शादी करवाई.  

थाने पहुंच गया कपल

बता दें कि यह मामला जनपद झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र का हैय जहां जहां प्रेमी प्रेमिका के परिजन इस मोहब्बत के खिलाफ थे. मामला थाने पहुंचा जहां पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच राजीनामा कराया और फिर प्रेमी प्रेमिका की करौंदी माता मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. जो अब चर्चा का विषय बन गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रेमी शिवपुरी बाजार थाना अंतर्गत अम्बाबॉय गांव का रहने वाला है और प्रेमिका रक्सा थाना अंतर्गत ग्राम बाजना की है. लड़के का नाम दीपक अहिरवार (23) है. उसके पिता गांव में खेती और मजदूरी करते हैं. लगभग ढाई साल पहले लड़के की शिवानी नाम की लड़की से दोस्ती हो गई थी.

पुलिस ने मंदिर में करवाई शादी

धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. उन्होंने शादी की प्लानिंग शुरू कर दी. लेकिन जब इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हुई तो उन्होंने इसपर ऐतराज जताया. ऐसे में परिवार के खिलाफ जाकर दीपक अपनी प्रेमिका से मिलने शिवानी के घर पहुंच गया. लेकिन शिवानी ने मिलने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर  दीपक कहीं चला गया.  परिजनों ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने खोजबीन कर दीपक को खोज निकाला. इसके बाद जोड़े और दोनों के परिजनों को थाने बुला गया. जहां परिवार के बीच उनका राजीनामा कराया गया. इसके बाद नजदीक बने करौंदी माता मंदिर पर भेजकर दोनों की शादी कराई गई. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दीपक के मामा राकेश कुमार ने कहा कि वह शिवानी नाम की लड़की से प्यार करता था. दोनों शादी करना चाहते थे. आखिरकार, पुलिस के हस्तक्षेप से शादी मंदिर में हो गई. 
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT