चंदौली पुलिस ने दो गरीब लड़कियों की धूमधाम से कराई शादी, ‘भाई’ की भूमिका में दिखे डिप्टी एसपी
Chandauli News: यूं तो उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. मगर पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस का…
ADVERTISEMENT
Chandauli News: यूं तो उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. मगर पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिला. जिसकी जमकर सराहना भी हो रही है. यहां पर तैनात एक डिप्टी एसपी ने गरीब तबके की दो लड़कियों की धूमधाम से शादी करवाई. इस शादी में लड़कियों की तरफ से पुलिसकर्मी घराती बने दिखाई दिए. जिन्होंने न सिर्फ फूल मालाओं के साथ बारातियों का स्वागत किया, बल्कि लड़कियों के भाई के रूप में भी दिखाई दिए और शादी की सभी रस्में भी निभाईं.
इस शादी समारोह का आयोजन पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सर्किल में तैनात डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने किया. चंदौली के ही एक समाजसेवी दुर्गेश सिंह द्वारा जानकारी दी गई थी नौगढ़ इलाके और सकलडीहा क्षेत्र की दो ऐसी लड़कियां हैं, जिनका परिवार बेहद गरीब है और गरीबी के चलते इनकी शादियां नहीं हो पा रही है. इसके बाद अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहल की और इन दोनों लड़कियों की शादी तय करवा दी. पुलिस ने खुद ही एक शादी समारोह का आयोजन भी किया, जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ-साथ शहर के समाजसेवी लोगों ने भी आर्थिक मदद की.
दीनदयाल नगर के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने कहा, “दो बच्चियों की शादी हुई है, जिसमें एक नक्सल प्रभावित इलाके से आदिवासी समुदाय की लड़की है. और दूसरी भी बहुत ही कमजोर तबके से है. इन बच्चियों की शादियां कराई गई है और इसे शादी नहीं बल्कि घर बसाना कहेंगे. क्योंकि हम लोग इनका घर भी बसाएंगे. इसमें एक बच्ची जो नक्सली इलाके की है, उसने ब्यूटीशियन का कोर्स किया है. उसको ब्यूटी पार्लर का भी पूरा सामान हम लोग देने जा रहे हैं. समाज के लिए एक अच्छा काम है जैसे मौका मिलता रहेगा तो आगे भी इसको करते रहेंगे
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दुल्हन सुशीला ने कहा, “हम एक गरीब घर से बिलॉन्ग करते हैं. और हम सोच भी नहीं सकते थे कि सीओ साहब ऐसा करेंगे, लेकिन उन्होंने मेरे पर बहुत ध्यान दिया और मेरी शादी करवाई. हमारी शादी हो गई है बहुत अच्छा लग रहा है. सीओ साहब को मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद है.’
ADVERTISEMENT