नोएडा में बस से आई लड़की, ड्राइवर ने गेट पर पकड़ा और हाथ काट खून से भरी मांग! पूरी कहानी जानिए
UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बस ड्राइवर ने जो किया है, उसे जान हर कोई सकते में हैं. बस ड्राइवर ने बस में सफर कर रही युवती की बस में ही मांग भर दी. पहले ड्राइवर ने अपना हाथ काटा और फिर खून से ही युवती की मांग भर दी.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बस ड्राइवर ने जो किया है, उसे जान हर कोई सकते में हैं. बस ड्राइवर ने बस में सफर कर रही युवती की बस में ही मांग भर दी. पहले ड्राइवर ने अपना हाथ काटा और फिर खून से ही युवती की मांग भर दी. आरोप है कि जब युवती ने इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट की.
बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर युवती के पीछे पिछले 1 साल से पड़ा था. युवती हर दिन जॉब करने के लिए हापुड़ से नोएडा जाती थी और बस का इस्तेमाल करती थी. काफी समय से युवती ड्राइवर की हरकतो को इग्नोर कर रही थी. मगर अब ड्राइवर ने हद पार कर दी और युवती की बस में ही खून से मांग भर दी.
युवती के साथ की मारपीट
दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ क्षेत्र के अतरपुरा के NH-9 से सामने आया है. नोएड से हापुड़ की तरफ जा रही एक चार्टर्ड बस के अंदर रोजाना सफर करने वाली युवती के साथ बस ड्राइवर ने बस में ही छेड़खानी की. मिली जानकारी के मुतबिक, पहले छेड़खानी का युवती ने विरोध किया. इसके बाद ड्राइवर ने अपना हाथ काटा और अपने खून से उसकी मांग भर दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके बाद जब युवती ने विरोध किया और किसी तरह से बच से नीचे उतरने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट भी कर दी. बताया जा रहा है कि ये घटना तब घटी जब सभी लोग बस से उतर चुके थे और युवती आखिरी में बस से उतरने के लिए गेट पर आई थी.
बताया जा रहा है कि जैसे ही युवती ने बस से उतरने की कोशिश की. तभी ड्राइवर ने उसे पकड़ लिया और उसकी मांग भर दी. बस से नीचे उतरकर युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी.
ADVERTISEMENT
बस में की तोड़फोड़
बता दें कि युवती के परिजनों ने ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने ही उनसे उल्टा बोलना शुरू कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने ड्राइवर को ही पीट दिया और बस में भी तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी.
फिलहाल आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT