लॉकअप में बंद था बदमाश, रात में जवान की बाइक चुरा हुआ फरार, चौकी इंचार्ज पर लगा गजब आरोप

सिद्धार्थ गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: यूपी के बांदा से एक बाइक चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस चौकी के लॉकअप में बंद एक चोर ने उसी चौकी में ड्यूटी दे रहे जवान की बाइक चोरी कर ली और मौके से फरार हो गया. इतना ही नहीं जब जवान ने इस बात की शिकायत चौकी इंचार्ज से की तो उन्होंने कथित तौर पर मुकदमा दर्ज करने की बजाय कहा कि ‘तुम अपना मुंह बंद रखो तुमको नई गाड़ी दिलवा दी जाएगी.’ इसके बाद पीड़ित जवान चौकी इंचार्ज की कार्यशैली से परेशान होकर एसपी अभिनंदन से बाइक मांगने पहुंच गया. एसपी ने जवान की शिकायत को संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज करने और चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

फरवरी महीने का है ये मामला

आपको बता दें कि यह मामला शहर कोतवाली इलाके के मेडिकल कॉलेज चौकी का है. जहां यहां PRD के जवान चंद्रपाल ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत के दौरान बताया कि ‘मेरी ड्यूटी मेडिकल कॉलेज चौकी में लगी हुई थी. उसी दौरान चौकी में एक चोर पकड़ कर लाया गया था, जो 17 दिन चौकी में बंद था.’ आरोप है कि 18 फरवरी की रात चोर ने रात में जवान की जेब से पर्स और बाइक की चाबी निकाली और बाइक लेकर फरार हो गया.

‘तुम अपना मुंह बंद रखो, गाड़ी मैं दूंगा’

सुबह जब जवान ने देखा तो उसके होश उड़ गए. आरोप है कि जब उसने चौकी इंचार्ज से मामले की शिकायत की तो उन्होंने कहा कि ‘तुम अपना मुंह बंद रखो, तुम्हें तुम्हारी गाड़ी और पैसा दिलाया जाएगा. अगर 20 मार्च तक गाड़ी नहीं मिली तो तुमको नई गाड़ी मैं दूंगा.’ मगर ऐसा नहीं हुआ.

चौकी इंचार्ज ने चोर को पकड़ने का प्रयास नहीं किया: जवान

बाद में पीड़ित जवान हारकर एसपी अभिनंदन से बाइक मांगने पहुंच गया. उसने कहा कि ‘साहब! मेरी बाइक चोरी हो गई, मैं पैदल हो गया.’ चौकी इंचार्ज की कार्यशैली पर जवान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘उन्होंने कभी भागे हुए चोर को पकड़ने का प्रयास भी नहीं किया, जिससे साफ लग रहा है कि मेरी मेहनत से कमाई हुई गाड़ी मिलना असंभव है. साहब आप ही मेरी गाड़ी दिलवाओ.’ फिलहाल एसपी ने मामले तत्काल संज्ञान लेते हुको ए थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने और लापरवाही करने पर चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस ने कही ये बात

DSP (सिटी) गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि ‘एक होमगार्ड जवान जो चौकी पर तैनात था, उसने शिकायत की कि उसकी चौकी से बाइक चोरी हो गई. दारोगा ने एफआईआर नहीं लिखी. इस संबंध में चौकी इंचार्ज की जांच की जा रही है. शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT