बलिया: पत्नी से हुआ था विवाद, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर की ‘आत्महत्या’
बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस…
ADVERTISEMENT

बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर रेल प्रखंड पर उभांव रेलवे पुल के पास मंगलवार को देर रात 28 वर्षीय सुगमल यादव ने गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी-चौरा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि यादव का मंगलवार देर रात अपनी पत्नी से विवाद हुआ था. माना जा रहा है कि इसी से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बलिया और फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत