नशा, मर्डर और हनीमून मनाने के बाद अब मेरठ जेल में मुस्कान और साहिल ने अपने लिए मांगा ये काम
UP News: मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में 10 दिन काट चुके हैं. अब दोनों को जेल में काम भी मिल गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मेरठ की हत्यारिन मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल ने जेल में 10 दिन पूरे कर लिए हैं. दोनों ने अभी भी जेल में साथ रहने की रट लगाई हुई है. इसी बीच दोनों की मांग पर साहिल और मुस्कान को सरकारी वकील भी उपलब्ध करवा दिया गया है.
जेल प्रशासन के नियमों के अनुसार, जेल में 10 दिन पूरे हो जाने के बाद बंदी को कोई न कोई काम सौंपा जाता है, जिससे वह अपने समय का सदुपयोग कर सकें और नई स्किल्स सीख सकें. इसी कड़ी में, मुस्कान और साहिल को उनकी रुचि के आधार पर जेल में काम सौंप दिया गया है.
साहिल और मुस्कान ने लिया अपनी पसंद का काम
मिली जानकारी के मुताबिक, जेल प्रशासन ने जब दोनों से उनकी पसंद पूछी, तो मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई. इसके बाद प्रशासन ने फैसला लिया कि मुस्कान को जेल के भीतर कपड़े सिलने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
दूसरी तरफ साहिल ने खेती में अपनी रुचि दिखाई और कहा कि वह सब्जियां उगाना सीखना चाहता है. जेल प्रशासन ने उसकी इस इच्छा को मंजूरी देते हुए उसे सब्जी उगाने का काम सौंपा है. दोनों के लिए यह नया काम 1 अप्रैल से शुरू होगा.
दोनों को बैरक भी मिले
10 दिन पूरे होने के बाद कैदियों को बैरक में मिल जाता है. बता दें कि मुस्कान और साहिल ने एक साथ एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन जेल मैन्युअल के सख्त नियमों के चलते यह संभव नहीं हो सका. जेल प्रशासन ने बताया कि नियमों के अनुसार, कैदियों को अलग-अलग बैरक में रखा जाता है ताकि व्यवस्था और सुरक्षा बनी रहे. इसीलिए मुस्कान और साहिल को भी अलग-अलग रखा जा रहा है. दोनों को नई बैरक दे दी गई हैं.
परिवार नहीं कर रहा सहयोग
बता दें कि मुस्कान और साहिल का परिवार दोनों की कोई मदद नहीं कर रहा है. मुस्कान के माता-पिता ने तो बेटी को फांसी दिए जाने की मांग की है. दूसरी तरफ साहिल के परिवार में साहिल की बुजुर्ग नानी ही उससे मिलने अभी तक जेल आई हैं. मुस्कान के परिवार में से अभी तक कोई भी उससे मिलने जेल नहीं आया है. ऐसे में दोनों ने पिछले दिनों सरकारी वकील की मांग की थी. अब प्रशासन ने दोनों को सरकारी वकील भी उपलब्ध करवा दिया है.