मथुरा: धार्मिक नारे लगा ईदगाह मस्जिद में घुसने की कोशिश करने वाला शख्स पुलिस हिरासत में
6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मौके पर मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में घुसने की कोशिश करने वाले एक शख्स को…
ADVERTISEMENT
6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मौके पर मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में घुसने की कोशिश करने वाले एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह शख्स हिंदू संगठन से जुड़ा बताया जा रहा है. यह शख्स हनुमान चालीसा और सुंदरकांड की पुस्तक लेकर ईदगाह मस्जिद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. हिरासत में लिया गया है यह शख्स धार्मिक नारे लगा रहा था.
इससे पहले पुलिस ने मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर के गेट पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन से जुड़े 4 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. पुलिस उनके पूछताछ कर रही है. हिंदूवादी संगठन के ये 4 कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने की तैयारी कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, ये सभी चारों कार्यकर्ता दिल्ली और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने 6 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ और लड्डू गोपाल की प्रतिमा को स्थापित करने की घोषणा की है.
बता दें कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा था, “कल (मंगलवार) तय कार्यक्रमानुसार दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में ईदगाह में यदि मुझे भगवान की जन्मस्थली पर हनुमान चालीसा पाठ नहीं करने दिया तो मैं आत्मदाह कर लूंगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा था, “हम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना उनके जन्मस्थान पर नहीं करेंगे, तो फिर कहां करेंगे. यह जिला प्रशासन हमें बताएं.”
हिन्दू महासभा के इस ऐलान के बाद मथुरा जिला प्रशासन ने शाही ईदगाह मस्जिद के आस पास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. सोमवार को पुलिस बल ने इस इलाके में पैदल मार्च भी किया.
पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि हिन्दू महासभा एवं उसका समर्थन कर रहे संगठनों के ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा के मद्देनजर श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मथुरा: मस्जिद परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT