UP: अब बिजली की शिकायतों के तुरंत समाधान और पारदर्शिता के लिए लॉन्च हुआ ‘संभव’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को ‘संभव’ वेब पोर्टल लॉन्च किया. इससे मंत्री एके शर्मा के दोनों विभाग ऊर्जा और नगर विकास में निचले स्थर से लेकर उच्च स्तर तक अधिकारियों के काम में पारदर्शिता और शिकायतों को तुरंत निस्तारण के लिए ये वेब पोर्टल लॉन्च किया है.

गुजरात कैडर के आईएएस रह चुके अरविंद कुमार शर्मा ने जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण और कार्यक्रमों के असरदार क्रियान्वयन के लिए ये पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल में विभाग के सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित होगी. इसके साथ ही पोर्टल को विभाग की योजनाएं, व्यक्तिगत शिकायतें, विभागीय मुद्दे और विभागीय परियोजनाओं और कार्यक्रमों की निगरानी के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल में वीडियो कान्फ्रेंसिंग और टेली कॉन्फ्रेंसिंग भी हो सकता है.

दरअसल इस पोर्टल में समस्या से जुड़े उनके सामाधान और जवाब संबंधित अधिकारी खुद फीड करेंगे. यदि समस्या से जुड़ी रिपोर्ट और उनके जवाब सही नहीं पाए गए तो मंत्री एके शर्मा खुद विभागीय अधिकारियों के साथ इसपर चर्चा करेंगे. नगर विकास विभाग के साथ हर महीने के पहले बुधवार और ऊर्जा विभाग के साथ हर महीने के तीसरे बुधवार को मंत्री स्तर की ऑनलाइन मीटिंग होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP: भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान, अखिलेश से लेकर स्मृति तक के गढ़ का जानें हाल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT