Tomato Flu ने लखनऊ में दी दस्तक, 2 दर्जन बच्चे हुए शिकार, जानें क्या हैं इसके लक्षण
Lucknow News: कोरोना महामारी और मंकीपॉक्स बीमारी का कहर अभी थमा नहीं था कि देश और दुनिया में टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) नामक नई बीमारी…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: कोरोना महामारी और मंकीपॉक्स बीमारी का कहर अभी थमा नहीं था कि देश और दुनिया में टोमेटो फ्लू (Tomato Flu) नामक नई बीमारी ने दस्तक दे दी है. टोमेटो फ्लू ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि देश के कई राज्यों में इस फ्लू के प्रकोप को देखा जा रहा है. चाहे वो उड़ीसा हो, तमिलनाडु या फिर केरल. इन सभी जगहों पर टोमेटो फ्लू ने आतंक मचा रखा है और देश के अन्य राज्यों में भी यह पैर पसार रहा है.
वहीं, टोमेटो फ्लू ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी दस्तक दे दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में पिछले 15 दिनों में 2 दर्जन से अधिक बच्चे टोमेटो फ्लू का शिकार हो गए हैं. लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में पीड़ित बच्चों के माता-पिता पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं.
लखनऊ पीजीआई ने बताई ये बात
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ पीजीआई की पीडियाट्रिशियन प्रोफेसर रूपाली भट्टाचार्य ने बताया कि टोमेटो फ्लू के मामले 5 से 12 साल के बच्चों में देखने को मिल रहे हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी बच्चे में इसकी गंभीरता नहीं देखी गई है और इसी वजह से बच्चों को भर्ती नहीं करना पड़ रहा है. सिर्फ उन्हें देखकर खान-पान और दवाई खाने की सलाह देकर घर में रहने को कहा जा रहा है. क्योंकि प्रॉपर देखभाल से बच्चे एक हफ्ते में ठीक हो जा रहे हैं.
क्या हैं टोमेटो फ्लू के लक्षण?
डॉ. रूपली ने बताया कि फ्लू में 100 से 104 डिग्री के बीच बुखार आता है, जोकि एक वायरल फीवर के लक्षण वाला ही होता है. इसमें तेज बुखार के साथ खांसी, जुकाम, शरीर पर रैशेस और बुखार की गर्मी की वजह से मुंह के अंदर छाले देखने को मिलते हैं.
डॉ रूपली ने हिदायत देते हुए कहा कि अगर ऐसे लक्षण दिखें तो डॉक्टरों से तुरंत संपर्क करना चाहिए. हालांकि इसका उपचार आम बुखार की तरह ही किया जाता है जोकि 1 हफ्ते में अपने आप धीरे-धीरे ठीक होने लगता है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ: अर्धनग्न अवस्था में घिसिटते हुए अस्पताल में आया मरीज, बृजेश पाठक बोले- हृदय विदारक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT