लखनऊ: दो पक्षों में हुआ विवाद, अचानक आई SUV और 3 भाइयों पर चढ़ गई, मची चीख पुकार, जानें

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां दो पक्षों में विवाद हो गया, जमकर मारपीट हुई और फिर वो हुआ जिसने सभी को सकते में डाल दिया. इस पूरे मामले में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 2 व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई हैं.

दरअसल यह पूरा मामला लखनऊ के अलीगंज से सामने आया है. यहां टेंपो खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की इसमें एक युवक की मौत हो गई. पहले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर एसयूवी गाड़ी चढ़ा दी. इसमें एक शख्स की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम दीपू गौतम है. मृतक के दो भाइयों को भी गंभीर चोटे आई हैं. उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तो वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये है मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस के अनुसार, तड़के सुबह 3.30 बजे मृतक दीपू गौतम का दो अन्य लोगों के साथ विवाद हो गया. विवाद के बाद मृतक अपने घर चला गया. इस दौरान जिनसे विवाद हुआ था वह भी मृतक के घर चले गए. इस दौरान मृतक और उसके दोनों भाइयों और दूसरे पक्ष के लोगों में गाली गलौज हो गई. आरोप है कि तभी दूसरे पक्ष की तरफ से एक युवक एसयूवी लेकर आया और मृतक और उसके दोनों भाइयों पर चढ़ा दी. इसमें दीपू गौतम की मौत हो गई तो वहीं उसके दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस पूरे मामले में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस उत्तर जोन कासिम आब्दी ने बताया  ”तड़के सुबह 3:30 बजे मृतक दीपू गौतम, ऋषभ श्रीवास्तव और अनुज गुप्ता के बीच हाफ डाला को हटाने को लेकर विवाद हो गया.  विवाद के बाद दीपू गौतम अपने घर चला गया, लेकिन ऋषभ और अनुज, दीपू गौतम के घर पहुंच गए. वहां पर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. तब तक दीपू गौतम के भाई राकेश और मुकेश भी मौके पर आ गए.”

ADVERTISEMENT

डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया “उधर ऋषभ और अनुज ने एक साहिल सोनकर नामक व्यक्ति को बुला लिया. उसके साथ कई अन्य लोग भी आ गए. वह युवक एसयूवी गाड़ी से तेज रफ्तार में आया और दीपू गौतम समेत उसके दोनों भाई राकेश और मुकेश पर गाड़ी चढ़ा दी. इस हादसे में राकेश और मुकेश  गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं दीपू गौतम की मौत हो गई. इस मामले में  ऋषभ श्रीवास्तव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. तो वहीं अनुज और साहिल फरार है. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302,307, 147,504 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

लखनऊ: स्टेज पर पहनाई जा रही थी वरमाला, तभी गिर पड़ी दुल्हन और मातम में बदल गईं खुशियां

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT