जीवा की हत्या गहरी साजिश का नतीजा! गैंगस्टर के 2 करीबी बने उसकी मौत का काल? जानें

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sanjeev jiva News: लखनऊ कोर्ट में हुई गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या मामले में दिन प्रति दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच पता चला है कि जीवा की हत्या महीनों की साजिश और अपनों की मुखबिरी का नतीजा थी. लखनऊ पुलिस को अब उन दो लोगों की तलाश है जिनकी मुखबिरी के चलते ही शूटर विजय यादव ने संजीव जीवा के पास पहुंचकर गोली मारी. खबर है कि इन्हीं दो लोगों के कहने पर जीवा ने कोर्ट में बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहनी थी. पुलिस ने संजीव जीवा के साथ दगा करने वाले इन दो लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

जीवा की हत्या गहरी साजिश का नतीजा?

संजीव जीवा की हत्या गहरी साजिश, सटीक मुखबिरी और अपनों की गद्दारी का नतीजा थी. हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को अब तक यही लग रहा है. बाराबंकी जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा की जब भी मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी हुई तो जीवा पूरी सुरक्षा के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर पेशी पर पहुंचता था. संजीव की सुरक्षा में 8 कॉन्स्टेबल, 2 हेड कॉन्स्टेबल, 1 एसआई और 1 इंस्पेक्टर सुरक्षा में लगाए जाते थे.

अचानक बार-बार पेशी पर क्यों बुलाए जाने लगा जीवा?

जब जीवा बाराबंकी जेल से लखनऊ जेल ट्रांसफर हुआ तो उसकी कोर्ट में पेशी महीने में एक बार होती थी. बीते 4 सालों से संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में सेट पैटर्न पर पेशी हो रही थी. महीने में एक बार संजीव जीवा लखनऊ कोर्ट लाया जाता था. लेकिन बीते डेढ़ महीने में यह पेशी का पैटर्न अचानक बदल गया. पहले 2 हफ्ते तक हफ्ते में एक बार बुलाया जाता था. फिर हफ्ते में तीसरे दिन यानी सप्ताह में दो बार संजीव जीवा की कोर्ट में पेशी लगने लगी. मई के आखिरी सप्ताह में तो संजीव जीवा की 1 सप्ताह में लगातार तीन बार पेशी लगाई गई और उसे जेल से बुलाया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जून शुरू हुआ तो संजय जीवा के केस की तीन पेशी लगी. पहली 2 जून, दूसरी 5 जून और फिर 7 जून, जिस दिन कोर्ट में उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस को शक है संजीव जीवा की लगातार हो रही पेशी भी उसकी हत्या की साजिश का हिस्सा थी. पुलिस इस एंगल पर भी तफ्तीश कर रही है कि आखिर संजीव जीवा की कोर्ट में इतनी जल्दी-जल्दी पेशी क्यों लग रही थी? जीवा की तरफ से उसके वकीलों ने कोई आपत्ति क्यों नहीं दर्ज करवाई, या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की मांग क्यों नहीं की गई?

7 जून को जीवा ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

वहीं, पेशी पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने वाले संजीव जीवा ने 7 जून को जैकेट क्यों नहीं पहनी पुलिस के लिए यह सवाल भी खटक रहा है. संजीव जीवा की पेशी पर उसके इर्द-गिर्द रहने वाले एक हितेषी ने नाम न छापने की शर्त पर कबूला कि संजीव जीवा अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहता था. आज तक उसने 7 जून से पहले कभी संजीव जीवा को बाराबंकी हो या लखनऊ बिना बुलेट प्रूफ जैकेट के कोर्ट में जाते नहीं देखा था. बाराबंकी में तो संजीव जीवा के साथ-साथ पुलिस वाले भी पेशी के दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट पहनते थे. तो फिर 7 जून को जीवा ने जैकेट क्यों नही पहनी?

ADVERTISEMENT

पुलिस घटनास्थल पर एक्टिव मोबाइल नंबर और टावर डाटा खंगालने के बाद दूसरे राउंड की पूछताछ उनसे शुरू करने जा रही है जो शूटआउट के वक्त संजीव जीवा के साथ मौजूद थे. साथ ही गोमतीनगर में अक्तूबर 2015 के उस हत्याकांड के सह आरोपी से भी पुलिस पूछताछ करेगी जिसके बयान पर ही संजीव जीवा को इस हत्याकांड की साजिश का आरोपी बनाया गया था और जो 7 जून को कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचने वाला था. मगर वह संजीव जीवा के कोर्ट में पहुंचने के बाद आया और जब आया तब तक संजीव जीवा की हत्या हो चुकी थी. पुलिस को शक है कहीं संजीव जीवा की हत्या के बाद बाराबंकी में करोड़ों की जमीन हथियाने के लालच में ही उसके अपने ने तो गद्दारी नहीं कर दी?

जीवा के करीबी ने उसे बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं पहने दी!

वहीं, 7 जून को जब संजीव जीवा कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचा तो उसके किसी करीबी ने ही गर्मी का हवाला देकर उसे बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहनने के लिए कहा और जीवा ने 7 जून को पहली बार बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहनी. इसका फायदा शूटर विजय यादव ने उठाया. पुलिस को शक है कि संजीव जीवा के एक करीबी ने उसे बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं पहनने दी और दूसरे करीबी ने संजीव जीवा के कोर्ट पहुंचने की सटीक मुखबिरी कचहरी के बाहर खड़े होकर की. इसी करीबी के इशारे पर अनजान शहर से आया विजय यादव पहली बार वकील के लिबास में बे-रोकटोक पुरानी हाईकोर्ट बिल्डिंग की एससी-एसटी कोर्ट में हो रही संजीव जीवा के केस की सुनवाई में उसके करीब तक पहुंच गया. पुलिस को अब इस हत्याकांड में इन दो किरदारों की तलाश है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT