लखनऊ में T20 मैच के लिए बना दी टेस्ट वाली पिच? क्यूरेटर्स पर कप्तान पंड्या ने निकाली भड़ास

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. 

बता दें कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 99 रन ही बना पाई और टीम इंडिया को इस लक्ष्य का पीछा करने में 19.5 ओवर लग गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

टीम इंडिया को भले ही जीत मिल गई हो लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की पिच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

पंड्या ने कहा कि इस पिच पर 120 का स्कोर ही काफी था क्योंकि बल्लेबाजों को इसपर बल्लेबाजी करने में काफी मुश्किल हो रही थी.

ADVERTISEMENT

हार्दिक ने विकेट को जिम्मेदार ठहराया और पोस्ट मैच के बाद कहा कि उन्हें मुश्किल पिचों पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है.

बकौल पंड्या, लेकिन क्यूरेटर्स को पता होना चाहिए कि टी20 मैच के लिए विकेट की तैयारी पहले की जाती है.

ADVERTISEMENT

मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया था. वहीं, दूसरी तरफ कीवी गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों के साथ कुछ ऐसा ही किया.

मैच के बाद लोग सोशल मीडिया पर कहते पाए गए कि उन्हें पिच का व्यवहार देखते हुए लगा कि वह T20 नहीं, बल्कि टेस्ट मैच देख रहे थे.

कल के मैच में बना ये खास रिकॉर्ड…

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT